SRK के बाद Munawar Faruqui हॉस्पिटल में एडमिट, हालत गंभीर ! फैंस कर रहे दुआ

Published : May 25, 2024, 11:17 AM ISTUpdated : May 25, 2024, 11:56 AM IST
Munawar Faruqui

सार

नितिन मेंघानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन और अपने दोस्त मुनव्वर फारुकी की फोटो शेयर करके उनकी तबियत नासाज़ होने की इंफर्मेशन शेयर की है । कंट्रोवर्सियल कॉमेडियन को क्या हुआ है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss 17 fame Munawar Faruqui admitted to hospital । कंट्रोवर्सियल कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उनके दोस्त नितिन मेंघानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिग बॉस 17 के विनर की अस्पताल में बेड पर लेटे हुए तस्वीर शेयर की है । हालांकि कंट्रोवर्सियल कॉमेडियन को क्या प्रॉब्लम  है, इस बारे में उनके दोस्त ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

क्लोज़ फ्रेंड ने शेयर की मुनव्वर फारुकी की हेल्थ अपडे

नितिन मेंघानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन और अपने दोस्त मुनव्वर फारुकी की फोटो शेयर करके उनकी तबियत नासाज़ होने की इंफर्मेशन शेयर की है । वायरल पिक्स में फारुखी के हाथ में ड्रिप लगा दिख रहा है। नितिन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “डियर ब्रो मुनव्वर फारुखी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” ।

 

 

 

बिग बॉस 17 के कंटस्टेंट ने  मुनव्वर फारुकी के लिए मांगी दुआ

फेमस पैपराज़ी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर की है । वहीं मुनव्वर की दोस्त रिंकू धवन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “भाई जल्द ठीक हो जाओ.” । बिग बॉस 17 में मुनव्वर और रिंकू के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग नज़र आई थी।

 

मुनव्वर फारुकी एक महीने में दो बार हुए एडमिट

बता दें कि बीते महीने ही फारुकी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद तो उनके फैंस बेहद परेशान हो गए थे । हालांकि मुनव्वर ने उस दौरान भी अपनी बीमारी के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की थी । एक महीने में दूसरी बार उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया है। इसके बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंता में हैं।

 

मई 2024 का महीना  बॉलीवुड के लिए कुछ बेहतर नहीं रहा है।  पहले राखी सावंत दिल में दर्द और पेट  में ट्यूमर होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया था । फिलहाल उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया है। वहीं  हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी डीहाइड्रेशन की वजह से अहमदाबाद में एडमिट कराया गया था। 30 घंंटे अश्पताल में बिताने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई थी। 

ये भी पढ़ें -

YRKKH में अरमान, रूही की शादी में Twist, इस किरदार ने सीरियल को कहा Goodbye, बड़ी वजह आई सामने

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?