YRKKH में अरमान, रूही की शादी में Twist, इस किरदार ने सीरियल को कहा Goodbye, बड़ी वजह आई सामने

ये रिश्ता क्या कहलाता है ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) में चारू के प्रेमी देव का किरदार निभाने वाले विनीत रैना ( Vineet Raina ) ने सीरियल को अलविदा कह दिया है। हालांकि उन्होंने राजन शाही से फिर किसी प्रोजेक्ट में जुड़ने की भी बात कही है।

Rupesh Sahu | Published : May 24, 2024 4:15 PM IST / Updated: May 24 2024, 11:56 PM IST

एंटरेटनमेंट डेस्क, Vineet Raina left the show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai । ये रिश्ता क्या कहलाता है ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) बीते 15 सालों से टीवी स्क्रीन पर जमा हुआ है। समय- समय पर कई किरदार बदल चुके हैं । अब ऐसी खबरें हैं कि चारू के प्रेमी देव के किरदार में नज़र आने वाले विनीत रैना ने शो को अलविदा कह दिया है । हालांकि उन्होंने सीरियल के मेकर से किसी भी विवाद या नाराज़गी होने से इंकार किया है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में ज़बरदस्त ट्विस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता में आने वाले समय में कई ट्विस्ट की गुंजाइश दिख रही है। अरमान रूही की सगाई हो गई है, शादी की तैयारियां जारी है। वहीं इस बीच अभिरा ने एक वेडिंग कंपनी ज्वाइन कर ली है। अब लेटेस्ट प्रोमो का पूरा मतलब निकालें तो इस बात की पूरी संभावना दिख रही है कि वे पोद्दार हाउस पहुंचेंगी। दरअसल अरमान और रूही की वेडिंग के लिए उसी कंपनी को कॉन्टेक्ट किया गया है, जिसमें अभिरा ने जॉब शुरु किया है। वहीं अभिरा के लिए अपने पूर्व पति की रि मैरिज पहला असाइनमेंट होगा। इस हिसाब से आने वाले समय में इस सीरियल में बहुत तेजी से काफी कुछ घटित होने वाला है।

विनीत रैना को नहीं राजन शाही से कोई शिकायत

अभिरा, अरमान, रूही, दादीसा के इर्गगिर्द ही कहानी घूम रही है, जिसकी वजह से सीरियल के कई कलाकारों के पास कई-कई दिन काम ही नहीं रहता है। स्क्रीन स्पेस ना मिलने की वजह कई कलाकार अब इस सीरियल से दूरी बना रहे हैं।इस लिस्ट में नया नाम चारू के प्रेमी देव का किरदार निभाने वाले विनीत रैना का है। एक्टर का कहना है कि वे बिना किसी हंगामा किए इस शो से अलग हो गए हैं। राजन शाही के साथ उनका रिश्ता पहले जैसा ही है। हालांकि स्क्रीन स्पेस ना मिल पाने की वजह से इस शो को अलविदा कह रहे हैं। जब सीरियल में उन्हें देव का किरदार ऑफर किया गया था, उस समय उनके लिए करने के लिए बहुत कुछ था। अब ऐसा नहीं है। इस वजह से वे दूसरे प्रोजेक्ट की तलाश में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें -

क्या वाकई Gay हैं Karan Johar, ये फेमस सेलेब्रिटी भी कर चुके कुबूल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw पर कांग्रेस के तीखे सवाल|
Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी