रुबीना दिलैक का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, पति अभिनव ने फैंस से की यह अपील

रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है कि उनका एक्स (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

Anshika Shukla | Published : May 24, 2024 9:19 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. Rubina Dilaik Twitter Hack. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस समय बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। दरअसल उनका एक्स (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी रुबीना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए दी है। इस खबर को सुनने के बाद रुबीना के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

रुबीना दिलैक ने पोस्ट शेयर कर कही यह बात

रुबीना दिलैक ने एक्स एप्लिकेशन की साइन-इन विंडो का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, प्लीज इससे इंगेज न हों और इसे रिपोर्ट कर दें।' वहीं अभिनव ने एक्स पर एक नोट पोस्ट कर बताया कि कैसे वो रुबीना का अकाउंट वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनव ने लिखा, ‘सभी को सूचित करना है कि रुबीना दिलैक का एक्स अकाउंट हैक हो गया है! कृपया हैकर को जवाब न दें। एक्स की टीम प्रयास कर रही है। कृपया समस्या का समाधान करें।’

 

रुबीना दिलैक का वर्कफ्रंट

रुबीना दिलैक पिछले कुछ दिनों से अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ भूटान में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। रुबीना दिलैक के वर्कफ्रंट की बात करें तो जब से उनके बच्चे पैदा हुआ हैं, तब से वो स्क्रीन पर नहीं दिखाई दी हैं। हालांकि हाल ही में उनकी पंजाबी ड्रामा फिल्म चल भज्ज चलिये रिलीज हुई है। रुबीना दिलैक 'छोटी बहू', 'शक्ति अस्तित्व की' के शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही रुबीना बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं।

और पढ़ें...

RACE 3 का किया बंटाधार अब रेस 4 लेकर आ रहे सलमान खान, जानें क्या है मूवी में खास

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा