Bigg Boss OTT 3: कन्फर्म प्रीमियर डेट, इस दिन से देखने मिलेगा शो, ये सुपरस्टार करेगा होस्ट

Published : May 23, 2024, 09:22 AM IST
first promo of bigg boss ott 3

सार

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर धमाकेदार खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो की कन्फर्म डेट मेकर्स द्वारा रिवील कर दी गई है और ये जून में शुरू होने जा रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि शो सुपरस्टार अनिल कपूर होस्ट करेंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. जब से बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की घोषणा हुई है, तभी से फैन्स इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे है और जानना चाह रहे है कि इसका प्रीमियर कब होने वाला है। इसी बीच फैन्स को खुश करते हुए JioCinema ने आगामी सीजन की घोषणा एक टीजर शेयर कर की है, जिसमें पुराने बिग बॉस सीजन की कुछ झलकियां दिखाई गई और बताया कि नया शो यानी बिग बॉस ओटीटी 3 कब शुरू होने जा रहा है। जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पर बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रीमियर की तारीख बता दी है। शो के पिछले सीजन से कुछ दिलचस्प और वायरल क्लिप शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन देखकर सब भूल जाओगे। #BiggBossOTT3 इस जून में JioCinema प्रीमियर पर आ रहा है। हालांकि, अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है, पर उम्मीद की जा रही है कि शो का प्रीमियर जून के दूसरे सप्ताह में होगा।

क्या अनिल कपूर होंगे Bigg Boss OTT 3 के होस्ट

हाल ही में खबर आई थी कि शेड्यूल को लेकर हो रही दिक्कतों के कारण सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं करेंगे। अफवाह थी कि करन जौहर, संजय दत्त या अनिल कपूर उनकी जगह ले सकते हैं। लेकिन प्रोमो रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा है कि अनिल को यह जिम्मेदारी मिल गई है। प्रोमो में हम पिछले सीजन के कुछ क्लिप देख सकते हैं और वीडियो के साथ एक वॉयसओवर सुनाई दे रहा कि - ये सीजन होगा खास एकदम झकास। चूंकि 'झकास' अनिल के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए ऐसा लग रहा है कि वह इस सीजन की मेजबानी कर सकते हैं।

फ्री में नहीं देखने मिलेगा Bigg Boss OTT 3

यह बात पहले ही बताई जा चुकी है कि Bigg Boss OTT 3 इस बार फ्री में जियोसिनेमा पर देखने नहीं मिलेगा। जो भी इस बार का शो देखना चाहता है उसे जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, जिसकी कीमत करीब 29 रुपए है। बात शो के कंटेस्टेंट्स की करें तो ऐसी अफवाह है कि मैक्सटर्न और ठगेश, विक्की जैन, पारस कलनावत, शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे शो में शामिल हो सकते हैं। वहीं, टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल करने वाली शिवांगी जोशी शो की कन्फर्म प्रतिभागी है। कहा जा रहा है कि शिवांगी हाईएस्ट पेड़ कंटेस्टेंट है।

ये भी पढ़ें...

इस ट्विस्ट से खत्म होगा GHKPM से ईशान का कैरेक्टर, मेकर्स का माइंड गेम

बंगला-करोड़ों की जायजाद है सुहाना खान के पास, लग्जरी कारों का है खजाना

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?