एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कीं, जिससे उनके फिर से प्रेग्नेंट होने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स का मानना है कि ये तस्वीरें पुरानी हो सकती हैं।
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे रेड कलर की ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं। उनकी तस्वीरें देख लोग हैरान हैं...
27
40 साल की दृष्टि धामी ने इंस्टाग्राम पर 4 फोटो शेयर की हैं और उनके कैप्शन में लिखा है, "बेबी बंप के लिए मैं बेहद सेक्सी हूं।" इसके साथ उन्होंने हेयरस्टाइलिस्ट जयश्री ठक्कर और मेकअप आर्टिस्ट शायली नायक को टैग किया है।
37
दृष्टि धामी की तस्वीरें देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वे फिर से प्रेग्नेंट हैं। इसके साथ वे इस बात को लेकर भी हैरत में हैं कि 4 महीने पहले ही तो उन्होंने बेटी को जन्म दिया था।
47
एक्ट्रेस की तस्वीरें देख एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "ओए! इतनी जल्दी? वापस से?" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बेशरम।" हालांकि, कई यूजर्स यह अनुमान भी लगा रहे हैं कि यह फोटोशूट पुराना है, जिसे दृष्टि ने अब शेयर किया है।
57
गौरतलब है कि दृष्टि धामी ने 22 अक्टूबर 2024 को बेटी को जन्म दिया था। वे अक्सर बेटी संग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
67
दृष्टि धामी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'दिल मिल गए', 'गीत- हुई सबसे पराई' जैसे शोज में काम किया। लेकिन उन्हें लोग 'मधुबाला : एक इश्क एक जूनून' में लीड रोल निभाने के लिए जानते हैं। 'गीत' से भी उनका टाइटल काफी मशहूर हुआ था।
77
टीवी की मधुबाला यानी दृष्टि धामी ने 21 फ़रवरी 2015 को बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की। शादी के बाद भी उन्होंने काम करना जारी रखा। एक बातचीत में दृष्टि ने बताया था कि उनके ससुराल वाले बेहद सपोर्टिव हैं।