
Elvish Yadav House Firing Case Latest Update: एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। गैंग के मेंबर्स ने कहा एल्विश के घर पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वो सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर जिंदगियां बर्बाद कर रहा है। गैंग ने बयान में कहा- ये सोशल मीडिया पर ऐसे सभी लोगों के लिए चेतावनी है। भाऊ रिटोलिया नाम की एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल हो रही है। इस हैंडल पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान शेयर किया है, जिस पर एक स्टाम्प लगा है। इस पर लिखा है- "भाऊ गैंग 2020 से। जय भोले की! आज एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी हुई। इसे नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने अंजाम दिया। आज हमने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी। इसने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देकर कई घर बर्बाद कर दिए हैं।"
एल्विश यादव पर निशाना साधते हुए भाऊ गैंग ने आगे लिखा- ये सोशल मीडिया पर एल्विश यादव जैसे सभी लोगों के लिए एक चेतावनी है। जो भी इन ऐप्स का प्रमोशन करता है, सावधान रहें, किसी भी समय कॉल या गोली आ सकती है। सतर्क रहें। आपको बता दें कि पिछले महीने इसी भाऊ गैंग के एक सदस्य ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी ली थी, जो एल्विश का करीबी दोस्त है। जुलाई में अज्ञात लोगों ने फाजिलपुरिया की कार पर गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे एल्विश यादव के घर पर रविवार 17 अगस्त सुबह 25 राउंड फायरिंग की गई थी। 3 बाइक सवार आए और गोलीबारी करके फरार हो गए है। पुलिस को जैसे ही इस घटना का पता चला, वो मौके पर पहुंच गई। खबरों की मानें तो पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे। घर पर उनके पिता, मां और केयर टेकर ही थे। उनके पिता राम अवतार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब हादसा हुआ तो वे सो रहे थे। परिवार सुरक्षित है और पुलिस घटना की जांच कर रही है। बता दें कि एल्विश अपने परिवार के साथ दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहता हैं।