
Elvish Yadav Gurugram House Firing: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनके हरियाणा के गुरुग्राम स्थित घर पर करीब 25 राउंड फायरिंग की गई हैं। घटना 17 अगस्त रविवार सुबह पांच से छह बजे के बीच हुई। कहा जा रहा है कि गोली चलने की घटना के समय घर में केयर टेकर के साथ उनकी मां सुषमा यादव मौजूद थीं। फायरिंग की खबर मिलते ही सेक्टर 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना में किसी के घायल होने की खबर फिलहाल सामने नहीं आई है।
एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीन हमलावरों ने उनके घर पर करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि एल्विश अपने परिवार के साथ दूसरे-तीसरे फ्लोर पर रहते हैं। वहीं, उनके पिता राम अवतार यादव ने कहा- पुलिस प्रशासन अपना काम अच्छे से कर रहा है। जब गोलीबारी की घटना हुई, तब हमारा परिवार घर पर मौजूद था। घटना के वक्त वे सो रहे थे। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें... TMKOC का सबसे पॉपुलर कैरेक्टर, ट्रांसफॉर्मेशन घूमा देगा माथा-जानें अब कहां-किस हाल में
एल्विश यादव के घर पर हुई गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना स्थल पर तैनात कर दिया है, जो हमलावरों के बारे में और जानकारी हासिल कर रहे हैं। वहीं, फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर नमूने एकत्र करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम कर रही है। हालांकि, यादव के परिवार ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि एल्विश काम के सिलसिले में हरियाणा से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें... War 2-Coolie के कारण सैयारा का बिगड़ा खेल, अब करोड़ों की कमाई लाखों में सिमटी
एल्विश यादव व्लॉग्स और वीडियोज की वजह से चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वे कई बार विवादों में फंस चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद उनका नाम रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस में जुड़ा था। इसके अलावा चुम दरांग पर नस्लीय कमेंट करने की वजह से भी विवादों में रह चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।