एक्टर की कार में ज़बरदस्ती घुसा फैन, ऐसी हो गई Bigg Boss 17 रनर अप की हालत

Published : Feb 18, 2024, 07:42 PM ISTUpdated : Feb 18, 2024, 08:24 PM IST
Bigg Boss 17 runner up Abhishek Kumar

सार

Fan forcibly enters Bigg Boss 17 runner up Abhishek Kumar car बिग बॉस रनरअप अभिषेक कुमार  कार में बैठे थे, चारों तरफ पैपराजी उनकी पिक्स ले रहे थे। इस दौरान एक फैन कार के दूसरे दरवाजे से कूदकर अंदर आ गया । इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया । 

एंटरेटनमेंट डेस्क, Fan forcibly enters Bigg Boss 17 runner up Abhishek Kumar car । बिग बॉस 17 ( Bigg Boss 17) में फर्स्ट रनर-अप अभिषेक कुमार ( Abhishek Kumar ) की अब बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है । हालांकि हाल ही में उनके फैंस ने ऐसा काम किया कि वे खुद भौचक्के रह गए। शनिवार रात एक शख्स उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए अचानक उनकी कार के अंदर ही चला गया ।

अभिषेक की कार के अंदर घुसा  फैन

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल मुंबई की एक लोकेशन पर अभिषेक कुमार पहुंचे थे। वे कार में बैठे थे, चारों तरफ पैपराजी उनकी पिक्स ले रहे थे। इस दौरान एक फैन कार के दूसरे दरवाजे से कूदकर अंदर आ गया, ये शख्स अभिषेक के साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगा । अभिषेक अचानक हुई इस घटना से सरप्राइज हो गए। हालांकि वह शांत रहे, वे उस फैन से अपनी कार छोड़ने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। इस बीच सिक्योरिटी और फोटोग्राफरों ने भी उनसे हटने को कहा लेकिन ये शख्स तस्वीर लेने पर अड़ा रहा । एक्टर के साथ सेल्फी लेने के बाद ये फैन यहां से चला गया ।

 

 

 

 

फैंस ने किया रिएक्ट

इस घटना के बाद अभिषेक तत्काल यहां से चले गए । सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने इस पर कहा, "अभिषेक बहुत काइंड हैं। लेकिन इस घटना से इत्तफाक नहीं रखते । दूसरे ने कहा, "कार मैं घुसने के बाद बी अभिषेक स्माइल करे रहे थे। चौथे ने बंदा नेक्स्ट लेवल है, दिल जीत लेता है।"

खतरों के खिलाड़ी में अभिषेक कुमार

बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के कुछ कंटस्टेंट रोहित शेट्टी के स्टंट-रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में पार्टीसिरेट करेंगे । लास्ट सीज़न में, रोहित शेट्टी बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में दिखाई दिए थे। तभी से इस बातें की अटकलें लगनी शुरू हो गईं थी कि बिग बॉस के घर से कुछ संभावित दावेदारों का सिलेक्शन भी किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक कुमार को शो ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप