YRKKH में हो रही तारक मेहता.. के इस एक्टर की धमाकेदार एंट्री, जानें किस रोल में आएगा नजर

Published : Feb 16, 2024, 09:03 AM ISTUpdated : Feb 16, 2024, 10:23 AM IST
yeh rishta kya kehlata hai

सार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में एक किरदार स्टार की होने जा रही है। बता दें कि ये स्टार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जुड़ा हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का सबसे फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में देखने मिल रहा है कि अरमान और अभिरा एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो रूही को इस बात से जलन हो रही है। इसी बीच शो को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो में एक नए किरदार की धांसू एंट्री होने वाली है। आपको बता दें ये किरदार टीवी के सबसे फेमस सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से तालुल्क रखता है और ये है राज आनादकट। राज आनादकट ने तारक मेहता.. में टप्पू का किरदार निभाया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता बन गया है फेवरेट शो

आपको बता दें कि समृद्धि शुक्ला यानी अभिरा और शहजादा धामी यानी अरमान का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों घर-घर में फेवरेट शो बना हुआ है। शो को टीआरपी चार्ट में अच्छी रेटिंग मिल रही है। दर्शकों को अरमान-अभिरा के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक की नई कहानी काफी पसंद आ रही है। शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें इस वक्त पूरा फोकस अरमान, अभिरा और रूही पर दिखाया जा रहा है। लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आने वाला है, क्योंकि शो में नए कैरेक्टर अभिर की एंट्री होने वाली है। आपको बता दें कि शो में अभिरा का भाई अभिर, पिता अभिमन्यु के साथ एक एक्सीडेंट में मारा जाता है, लेकिन अब मेकर्स शो में धमाका करने के लिए नई चाल चलने वाले हैं और अभिर को शो में वापस लाने की प्लानिंग रहे हैं।

कन्फर्म हुई राज अनादकट की एंट्री

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक नकली अभिर गोयनका हाउस घुस आया था, जिसे असली अभिर ने भेजा था। असली अभिर का फेस अभी तक रिवील नहीं हुआ। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि असली अभिर की एंट्री हो रही है और इस किरदार को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर राज अनादकट प्ले करेंगे। कहा जा रहा है कि शो में उनकी एंट्री कन्फर्म हो गई हैं। सीरियल में चारू का किरदार निभाने वाली सलोनी संधू ने टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में राज के शो में एंट्री को लेकर पुष्टि की है। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि राज किस एपिसोड से शो में एंट्री मारने वाले हैं।

ये भी पढ़ें...

तो इस नाम से बनेगी देश की सबसे महंगी 1000Cr की फिल्म पर फंसा है 1 पेंच

वो 1 गलती और ढेर हुई Agneepath, FLOP का ठीकरा फूटा अमिताभ बच्चन के सिर

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?