IAS पत्नी से परेशान 'महाभारत' के कृष्ण नितीश भारद्वाज, मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप

Published : Feb 15, 2024, 04:22 PM IST
Nitish Bhardwaj Filed Police Complaint Against Ex Wife

सार

60 साल के नितीश भारद्वाज दो शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली शादी तलाक पर ख़त्म हुई थी और दूसरी बार भी वे सेपरेट हो चुके हैं। उन्होंने दूसरी पत्नी स्मिता के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीआर चोपड़ा के पॉपुलर सीरियल 'महाभारत' में भगवान कृष्ण बन फेमस हुए नितीश भारद्वाज ने पूर्व पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने स्मिता पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि स्मिता उन्हें उनकी जुड़वां बेटियों से मिलने में मुश्किलात पैदा कर रही हैं। नितीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को पत्र लिखकर उनसे मदद की गुहार लगाई है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर को लिखा नितीश भारद्वाज ने पत्र

नितीश भारद्वाज की शिकायत के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच की जिम्मेदारी एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को सौंपी गई है। हरिनारायण चारी मिश्रा पुलिस कमिश्नर भोपाल ने नितीश भारद्वाज की और से मिली शिकायत की पुष्टि करते हुए अपने बयान के कहा, "हमें नितीश भारद्वाज की और से एक शिकायत मिली है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।"

2009 में हुई थी नितीश भारद्वाज की शादी

नितीश भारद्वाज ने 14 मार्च 2009 को स्मिता गाते से शादी की, जो कि मध्यप्रदेश के कैडर से आईएएस अधिकारी हैं। बताया जाता है कि दोनों की मुलाक़ात म्युचुअल फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। कपल की जुड़वां बेटियां हैं, जो 11 साल की हो चुकी हैं। शादी के 10 साल बाद नितीश और स्मिता 2019 में अलग हो गए। ख़बरों की मानें तो स्मिता पति से अलग होने के बाद दोनों बेटियों के साथ इंदौर में रहती हैं।

स्मिता नितीश भारद्वाज की दूसरी पत्नी

स्मिता गीते नितीश भारद्वाज की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले 1991 में उन्होंने पहली शादी फेमिना की एडिटर रहीं विमला पाटिल की बेटी मोनिशा पाटिल से की थी, जिनसे उनका 2005 में तलाक हो गया। मोनिशा से भी नितीश के दो बच्चे हैं। इनमें से एक बेटा आरुष और एक बेटी सायली हैं, जो कि तलाक के बाद से मोनिशा के साथ ही रहते हैं। बता दें कि 60 साल के नितीश भारद्वाज 'महाभारत' के अलावा 'रामायण[, 'विष्णु पुराण' और 'मन में है विश्वास' जैसे सीरियल्स में भी दिखाई दिए। उन्हें 'तृषाग्नि', 'प्रेम शक्ति', 'महाभारत और बर्बरीक', 'मोहनजो दारो' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। वे 1996 से 1998 के बीच लोकसभा सांसद भी रहे हैं।

और पढ़ें….

मां बनने की तैयारी में 39 साल की अंकिता लोखंडे? पति ने किया यह इशारा

540 फ़िल्में कर चुका ये स्टार, एक्टिंग के दम पर बनाई करोड़ों की संपत्ति

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Splitsvilla 16 में आई यह खूबसूरत अफगानी मॉडल कौन? जो भगवान शिव की है बड़ी भक्त
TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा