क्या विक्की जैन को तलाक देंगी अंकिता लोखंडे? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

Published : Feb 08, 2024, 09:42 AM IST
Ankita

सार

अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शो में उनके साथ जो कुछ हुआ उसके बाद उनके पति विक्की जैन के साथ उनका रिश्ता और मजबूत हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने पति के साथ बिग बॉस 17 में एंट्री ली थी। इस शो में दोनों ने अपने झगड़ों की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यहां तक कि अंकिता ने कई बार कहा था कि वो शो से निकलने के बाद विक्की जैन को तलाक दे देंगी। हालांकि अब शो के खत्म होने के बाद अंकिता ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है। इसके साथ ही अंकिता ने कहा है कि शो में उनके साथ जो कुछ हुआ उसके बाद उनके पति विक्की जैन के साथ उनका रिश्ता और मजबूत हो गया है।

अंकिता ने कही यह बात

अंकिता ने कहा, 'सालों तक दोस्त रहने के बाद हमने शादी कर ली। हम सिर्फ मजाक में बातें कहते थे, लेकिन बाहर इसे सीरियस लिया गया। मैं इतनी समझदार नहीं हूं और मुझे, लेकिन अब मुझे अधिक समझदार होने की जरूरत है और जब मैं बोलती हूं, तो मुझे यह ध्यान में रखना चाहिए कि मैं क्या बोल रही हूं, क्योंकि मैं कैमरे के सामने हूं। मैं अभी भी सीख रही हूं। अगर हमारा रिश्ता इतना मजबूत नहीं होता तो शायद हम लड़ते भी नहीं।'

अंकिता लोखंडे को समज आ गई अपनी गलती

अंकिता ने आगे कहा, 'फर्क सिर्फ इतना है कि हमारे झगड़े टीवी पर आ गए। इन सबके कारण हमारा रिश्ता मजबूत हो गया है। मैं समझ सकती हूं कि मैं कहां गलत हो रही थी और वो समझ सकता है कि वो कहां गलत हो रहा है। बिग बॉस से निकलने के बाद हम पहले से ज्यादा मजबूत हो गए हैं।' आपको बता दें सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने 14 दिसंबर 2021 को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी।

और पढ़ें..

मशहूर रैपर का सेमी न्यूड वीडियो हुआ वायरल, देखकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?