
एंटरटेनमेंट डेस्क, tv actress Dalljiet Kaur drops husband Nikhil Patel surname। दलजीत कौर पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस हैं । वे 'बिग बॉस 13' में पार्टीसिपेट कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2023 में कारोबारी निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की थी। इसके बाद दलजीत केन्या पति के साथ शिफ्ट हो गईं थी।
दलजीत कौर ने हटाई निखिल पटेल की सभी तस्वीरें
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने काफी धूमधाम से शादी की थी । हालांकि एक साल में ही इस रिश्ते में दरार आ गई है। दरअसल दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति निखिल पटेल का सरनेम हटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने पति की सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं। दलजीत ने इस रिश्ते के बारे में कोई ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर नहीं की है।
दलजीत ने हटाया पति का सरनेम
दलजीत कौर और निखिल ने 18 मार्च 2023 को शादी की थी। दोनों की लवस्टोरी दुबई में न्यू ईयर पार्टी में शुरू हुई थी । इसके बाद कौर ने अपने सरनेम में पटेल भी ऐड कर लिया था। वे अक्सर अपने पति के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं। अब दिलजीत ने अपने बायो से पटेल सरनेम हटा दिया है। उन्होंने अपने पति के साथ वाली तमाम तस्वीरें भी हटा दी हैं।
शालीन भनोट पर लगाए गंभीर आरोप
2009 में एक्टर शालीन भनोट के साथ दलजीत की पहली शादी हुई थी। 'कुलवधु' सीरियर के को- एक्टर के साथ दलजीत ने अपना घर बसाया था। साल 2014 में दोनों एक बच्चे के पेरेंटस भी बन गए थे। इसके अगले साल यानि 2015 में उन्होंने डिवोर्स ले लिया था । दलजीत ने शालीन के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे।
दलजीत कौर के पॉप्युलर शो
दलजीत ने 'नच बलिए 4',' इस प्यार को क्या नाम दूं', 'मानो या ना मानो', 'छूना है आसमान', 'सपना बाबुल का... बिदाई', 'स्वरागिनी', 'मां शक्ति', 'कयामत की रात', 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' और 'ससुराल गेंदा फुल 2' जैसे सीरियल से सुर्खियां बटोरी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।