टीवी एक्ट्रेस की रियल लाइफ में मचा तूफान, सोशल मीडिया से हटाया दूसरे पति का सरनेम

 Big Boss की एक्स कंटेस्टेंट दलजीत कौर का अपने दूसरे पति निखिल पटेल से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पति की तस्वीरें और सरनेम हटा दिया है। हालांकि अभी तक उन्होंने कुछ कंफर्म नहीं किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, tv actress Dalljiet Kaur drops husband Nikhil Patel surname। दलजीत कौर पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस हैं । वे 'बिग बॉस 13' में पार्टीसिपेट कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2023 में कारोबारी निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की थी। इसके बाद दलजीत केन्या पति के साथ शिफ्ट हो गईं थी।

दलजीत कौर ने हटाई निखिल पटेल की सभी तस्वीरें

Latest Videos

दलजीत कौर और निखिल पटेल ने काफी धूमधाम से शादी की थी । हालांकि एक साल में ही इस रिश्ते में दरार आ गई है। दरअसल दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति निखिल पटेल का सरनेम हटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने पति की सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं। दलजीत ने इस रिश्ते के बारे में कोई ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर नहीं की है।

दलजीत ने हटाया पति का सरनेम

दलजीत कौर और निखिल ने 18 मार्च 2023 को शादी की थी। दोनों की लवस्टोरी दुबई में न्यू ईयर पार्टी में शुरू हुई थी । इसके बाद कौर ने अपने सरनेम में पटेल भी ऐड कर लिया था। वे अक्सर अपने पति के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं। अब दिलजीत ने अपने बायो से पटेल सरनेम हटा दिया है। उन्होंने अपने पति के साथ वाली तमाम तस्वीरें भी हटा दी हैं।

शालीन भनोट पर लगाए गंभीर आरोप

2009 में एक्टर शालीन भनोट के साथ दलजीत की पहली शादी हुई थी। 'कुलवधु' सीरियर के को- एक्टर के साथ दलजीत ने अपना घर बसाया था। साल 2014 में दोनों एक बच्चे के पेरेंटस भी बन गए थे। इसके अगले साल यानि 2015 में उन्होंने डिवोर्स ले लिया था । दलजीत ने शालीन के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे।

दलजीत कौर के पॉप्युलर शो

दलजीत ने 'नच बलिए 4',' इस प्यार को क्या नाम दूं', 'मानो या ना मानो', 'छूना है आसमान', 'सपना बाबुल का... बिदाई', 'स्वरागिनी', 'मां शक्ति', 'कयामत की रात', 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' और 'ससुराल गेंदा फुल 2' जैसे सीरियल से सुर्खियां बटोरी हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute