
एंटरटेनमेंट डेस्क, Fitness trainer Rohit Khatri can be a part of Bigg Boss OTT 3। Bigg Boss OTT 2 की बंपर सक्सेस के बाद अब सीजन 3 के लिए सरगर्मियां बढ़ गई हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर संभावित कंटस्टेंट को लेकर सर्चिंग तेज हो गई है। बीते सीज़न मेंन एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन और मनीषा रानी ने घर- घऱ में अपनी पहचान बनाई थी । सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित खत्री को लेकर ये खबरें सामने आ रहीं हैं कि वे बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के कंटस्टेंट हो सकते हैं।
रोहित खत्री के नाम की चर्चा
रोहित खत्री बॉडी बिल्डर हैं, वे सोशल मीडिया स्टार हैं । फिटनेस ट्रेनर को इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरे प्लेटफॉर्म पर हजारों, लाखों लोग फॉलो करते हैं। रोहित की पॉप्युलैरिटी की वजह से ये अनुमान लगााया जा रहा है कि वे बिग बॉस ओटीटी के नए सीज़न का हिस्सा हो सकते हैं।
बिग बॉस टीम ने किया रोहित खत्री से संपर्क
रोहित खत्री के करीबियों के मुताबिक बिग बॉस की टीम की तरफ से फिटनेस ट्रेनर से कॉन्टेक्ट किया गया है। उनका नाम सामने आने के बाद फैंस में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखा गया है। हालांकि अभी तक दोनों ही ओर से उनके दावेदारी को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं की गई है।
बिग बॉस के घर में रोहित खत्री आखिर क्या गुल खिलाएंगे
हेल्थ और लाइफ स्टाइल को बदलने के लिए रोहित खत्री अपने फैंस को इंस्पायर करते रहते हैं। वहीं बिग बॉस के घर में एंट्री करने की खबर के साथ ही रोहित के फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। लोगों को अब इस बात में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है वे बिग बॉस के घर आकर किस तरह से लोगों को मोटीवेट करेंगे । बता दें कि रोहित अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी एक्सरसाइज़ और वर्क आउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।