इस वजह से निया शर्मा ने नहीं लिया BIGG BOSS 18 में हिस्सा

Published : Oct 12, 2024, 12:02 PM IST
Nia Sharma

सार

निया शर्मा ने बिग बॉस 18 में न आने का कारण बताया और कलर्स चैनल पर आरोप लगाए। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें आखिरी मिनट पर बताया गया और 'लाफ्टर शेफ्स' कैंसिल कर दिया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस का 18वां सीजन शुरू हो गया है। हालांकि, इस सीजन में निया शर्मा कहीं नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अब हाल ही में निया ने इस बात का खुलासा किया है कि वो इस शो में क्यों नहीं नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कलर्स पर भी कई आरोप लगाए हैं।

निया शर्मा ने बताया पूरा सच

निया ने कहा, 'यह सब कलर्स का किया हुआ था। मुझे आखिरी मिनट में बताया गया। मुझे 'लाफ्टर शेफ्स' के इंटीग्रेशन के लिए जाना था, लेकिन जब उन्होंने अनाउंसमेंट की, तो उसके कुछ दिनों बाद, 'लाफ्टर शेफ्स' कैंसल कर दिया गया। आखिरकार ये सबकुछ सिर्फ चर्चा पैदा करने के लिए था। अगर वो मेरे नाम का उपयोग करके कुछ कर रहे हैं, तो यह पूरी तरह से ठीक है। मैं उनके साथ दो शो करने वाली हूं और मैं उनकी प्लानिंग का सम्मान करती हूं। 'बिग बॉस 18' में मुझे लेकर बहुत हाइप था और मैंने भी इसके खूब मजे लिए। जब तक कोई 'बिग बॉस' नहीं करता, तब तक कोई इसे सीरियसली नहीं लेता।'

ऐसे उड़ी थी निया के बिग बॉस में जाने की अफवाह

निया ने इसके आगे खुलासा किया कि जब वो बिग बॉस में नहीं नजर आईं, तो उनके पास नफरत भरे संदेश और गालियां मिलीं। इस बारे में बात करते हुए निया ने कहा, 'मुझे लगा कि न जाने के लिए मुझे अपने फैंस से माफी मांगनी होगी, लेकिन मैं इसे सहजता से स्वीकार करती हूं।'

आपको बता दें 'खतरों के खिलाड़ी' 14 के फिनाले के दौरान रोहित शेट्टी ने खुलासा किया था कि निया शर्मा सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। हालांकि, यह सिर्फ बज बनाने के लिए था।

और पढ़ें..

'रामायण' में अरविंद त्रिवेदी को कैसे मिला था 'रावण' का रोल, कितनी थी उनकी फीस?

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?