गांधी जयंती पर हर किसी को OTT पर जरूर देखनी चाहिए बापू पर बनी ये 7 मूवी

Published : Oct 01, 2025, 02:18 PM IST
गांधी जयंती

सार

गांधी जयंती 2025 पर आप गांधी जी पर बनी फिल्मों को ओटीटी पर देखकर उनकी विचारधारा को करीब से समझ सकते हैं। नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो और यूट्यूब तक इन फिल्मों की खास लिस्ट उपलब्ध है। ऐसे में आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.. 

2 अक्टूबर को देशभर में गांधी जयंती है। इस खास मौके पर आपको गांधी जी पर बनी कुछ खास फिल्मों को जरूर देखना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में और आप इन्हें ओटीटी पर कहां देख सकते हैं।

गांधी जी पर बेस्ड फिल्में ओटीटी पर कहां देखें?

गांधी
साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'गांधी' को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों कलाकारों ने काम किया था। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें..

Good News: एक बेटे की मां सोनम कपूर है प्रेग्नेंट, 40 की उम्र में दोबारा बनेंगी मां

द मेकिंग ऑफ द महात्मा
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'द मेकिंग ऑफ द महात्मा' एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसे श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

हे राम
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'हे राम' एक ऐतिहासिक और राजनीतिक ड्रामा फिल्म है, जिसे कमल हासन ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है। इसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

लगे रहो मुन्नाभाई
साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है। इसमें संजय दत्त, विद्या बालन और अरशद वारसी लीड रोल में हैं। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

गांधी माई फादर
गांधी जयंती के खास मौके पर देखने के लिए 'गांधी माई फादर' बेस्ट फिल्म है। यह 2007 में रिलीज हुई थी। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

मैंने गांधी को नहीं मारा
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'मैंने गांधी को नहीं मारा' को अनुपम खेर ने प्रोड्यूस किया था। वहीं इसमें अनुपम खेर और उर्मिला मातोडकर लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म का आप यूट्यूब पर लुफ्त उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें..

क्या इस वजह से कम हुआ एटली की फिल्म से दीपिका पादुकोण का रोल? जानें क्या है पूरा मामला

गांधी टू हिटलर
2011 में रिलीज हुई फिल्म 'गांधी टू हिटलर' में नलीन सिंह, नस्सार अब्दुल्ला, रघुबीर यादव और नेहा धूपिया अहम रोल में नजर आए थे। आप इस फिल्म को भी यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई
Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा