टीवी पर कई एक्टर ने भगवान गणेश का रोल कर पॉपुलैरिटी हासिल की है। इन्हीं में शामिल एक एक्टर अब इस दुनिया में नहीं है। 2020 में जब देश में कोरोना फैला हुआ था, तब यह एक्टर दुनिया को अलविदा कह गया। जानिए इस एक्टर के बारे में सबकुछ...
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम था जागेश मुकाती। उस वक्त वे सिर्फ 47 साल के थे, जब 11 जून 2020 को उनका निधन हो गया था। उनकी मौत की खबर ने उनके फैन्स को हिलाकर रख दिया था।
जिस वक्त जागेश मुकाती का निधन हुआ, उस वक्त देश में कोरोना फैला हुआ था। लेकिन उनकी मौत की वजह कोरोना नहीं था। क्योंकि उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी। निधन से 6 दिन पहले 5 जून 2020 को जागेश को सांस लेने में दिक्कत के चलते मुंबई के क्रिटिककेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जागेश के दोस्त संजय गोराडिया ने एक बातचीत में बताया था कि उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे चला गया था। उन्हें लाइफसपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका था।
45
किस शो में गणेश बने थे जागेश मुकाती?
जागेश मुकाती ने साल 2000 में टेलीकास्ट हुए शो 'श्री गणेश' में गणपति बप्पा का रोल निभाया था। उस वक्त उनकी उम्र 27 साल थी। इस शो को धीरज कुमार ने डायरेक्ट किया था। सोनी टीवी पर 1 अक्टूबर 2000 से लेकर 29 जून 2003 तक शो के 144 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे। इसके अलावा 1997 में टेलीकास्ट हुए 'ॐ नमः शिवाय' में भी जागेश मुकाती भगवान गणेश के रोल में दिखे थे।
55
इन टीवी शोज और फिल्मों में भी दिखाई दिए थे जागेश मुकाती
जागेश मुकाती को 'ॐ नमः शिवाम' और 'श्री गणेश' के अलावा 'अमिता का अमित' जैसे सीरियल्स में भी देखा गया था। वे आमिर खान स्टारर 'मन', 'पीके', सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए थे।