
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'नागिन' (Naagin) का 7वां सीजन जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है। हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो भी शेयर किया था। हालांकि, इसमें लीड एक्ट्रेस का चेहरा रिवील नहीं किया गया, लेकिन इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे कि इसमें 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई यानी आयशा सिंह (Ayesha Singh) लीड रोल में नजर आ सकती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयशा सिंह ने इस बारे में खुलकर बात की है।
क्या शो में नागिन के रोल में नजर आएंगी आयशा सिंह
आयशा सिंह ने इस बात से इनकार करते हुए कहा, 'नहीं, मुझसे शो के लिए कॉन्टेक्ट नहीं किया गया है। नागिन एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है, लेकिन फिलहाल मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। इस समय मेरे पेरेंट्स आगरा से मुंबई आए हैं और मैं उनके साथ समय बिता रही हूं। हालांकि इस बीच मुझे कुछ ऑफर्स जरूर मिले हैं और मैं ये समझने की कोशिश कर रही हूं कि आगे क्या करना है। जल्द ही, मैं एक नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बन जाउंगी।'
फैंस कर रहे 'नागिन 7' के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार
आपको बता दें इससे पहले 'नागिन 6' में 'बिग बॉस 15' की विनर तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल ने लीड रोल निभाया था। हालांकि, अब 'नागिन 7' में लीड रोल में कौन नजर आएगा यह तो शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा। इस शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
और पढ़ें..
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।