क्या GHKKPM की सई बनने वाली हैं नागिन? आयशा सिंह ने Naagin 7 में काम करने के बारे में कही यह बात

'नागिन 7' जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि इस शो में लीड रोल में 'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा सिंह नजर आने वाली हैं। अब आयशा ने हाल ही में इस बारे में बात की और फैंस को पूरी सच्चाई बताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'नागिन' (Naagin) का 7वां सीजन जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है। हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो भी शेयर किया था। हालांकि, इसमें लीड एक्ट्रेस का चेहरा रिवील नहीं किया गया, लेकिन इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे कि इसमें 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई यानी आयशा सिंह (Ayesha Singh) लीड रोल में नजर आ सकती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयशा सिंह ने इस बारे में खुलकर बात की है।

क्या शो में नागिन के रोल में नजर आएंगी आयशा सिंह

Latest Videos

आयशा सिंह ने इस बात से इनकार करते हुए कहा, 'नहीं, मुझसे शो के लिए कॉन्टेक्ट नहीं किया गया है। नागिन एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है, लेकिन फिलहाल मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। इस समय मेरे पेरेंट्स आगरा से मुंबई आए हैं और मैं उनके साथ समय बिता रही हूं। हालांकि इस बीच मुझे कुछ ऑफर्स जरूर मिले हैं और मैं ये समझने की कोशिश कर रही हूं कि आगे क्या करना है। जल्द ही, मैं एक नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बन जाउंगी।'

फैंस कर रहे 'नागिन 7' के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार

आपको बता दें इससे पहले 'नागिन 6' में 'बिग बॉस 15' की विनर तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल ने लीड रोल निभाया था। हालांकि, अब 'नागिन 7' में लीड रोल में कौन नजर आएगा यह तो शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा। इस शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

और पढ़ें..

31 साल पहले हेमा मालिनी की गुरु मां ने की थी शाहरुख खान के सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी, कह दी थी यह बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Chaitra Navratri का दूसरा दिन: दिल्ली के छतरपुर मंदिर और झंडेवालान मंदिर के आरती के करिए दर्शन
Myanmar-Bangkok Earthquake: भीषण भूकंप के बाद अब कैसा है बैंकॉक का हाल
RR vs CSK Highlights: फिर टूटा सीएसके फैंस का दिल, 6 रन... फिर फेल हो गए बल्लेबाज
Eid-al-Fitr पर Ajmer में खुला जन्नती दरवाजा, उत्साहित नजर आए नमाजी
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare