Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की घटिया TRP देख ठनका चैनल का माथा, बंद होने की कगार पर शो!

Published : Jun 17, 2025, 09:46 AM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Off Air

सार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में की लगातार टीआरपी गिरती जा रही हैं। अब शो दर्शकों को अट्रैक्ट नहीं कर पा रहा है। इसी बीच शो से जुड़ी एक झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Off Air: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। सालों से इस सीरियल को फैन्स देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं शो ने टीआरपी में भी अपनी जबरदस्त धाक जमाकर रखी। वहीं, बताया जा रहा है कि सीजन 3 की शुरुआत होते ही गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के बुरे दिन शुरू हो गए। इसकी टीआरपी लगातार गिर रही है। शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए इसमें भाविका शर्मा की भी वापसी की गई, लेकिन इसके बाद भी शो दम नहीं दिखा पा रहा है। अब सीरियल को लेकर एक झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि शो बंद होने की कगार पर पहुंच गया है।

क्या बंद हो रहा है शो गुम है किसी के प्यार में

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि ये सीरियल टीआपी रेटिंग में अपनी वैसी जगह नहीं बना पा रहा है जैसे पहले कभी हुआ करती थी। इसकी टीआरपी लगातार गिर रही है। सूत्र का कहना है कि गिरती टीआरपी को देखते हुए चैनल ने इसे ऑफ एयर करने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि सीरियल के मेकर्स को चैनल की तरफ नोटिस भेजा जा चुका है। इसमें कहा गया है कि यदि शो टीआरपी में जगह नहीं बना पाता है तो इसे जुलाई के पहले वीक में बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि शो के मेकर्स के पास अब बस चंद ही बचे हैं अपने आपको को साबित करने के लिए। हालांकि, इस मामले पर अभी तक मेकर्स या फिर शो के स्टार्स की कोई ऑफिशियल कमेंट्स सामने नहीं आया है।

कब शुरू हुआ था गुम है किसी के प्यार में शो

आपको बता दें कि गुम है किसी के प्यार में शो की शुरुआत अक्टूबर 2020 में हुई थी। कॉकरो एंटरटेनमेंट और शाइका फिल्म्स द्वारा निर्मित ये शो बंगाली सीरीज कुसुम डोला का एक ढीला का हिंदी अडाप्शन है। पहले सीजन में आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने इसमें काम किया था। दूसरे सीजन में भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह, हितेश भारद्वाज और अमायरा खुराना नजर आए थे। जनवरी 2025 से इसका तीसरा सीजन शुरू हुआ। इसमें वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर नजर आ रहे थे। वहीं, इसी साल मई में वैभवी की जगह भाविका शर्मा ने ली। हालांकि, भाविका के आने के बाद भी शो की टीआरपी पर खास असर नजर नहीं आया। वहीं, इसकी टीआरपी की बात करें तो बीते सप्ताह सीरियल को मात्र 0.9 रेटिंग मिली थी, जिसे देख दर्शकों ने इसका खूब मजाक भी उड़ाया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?