Uorfi Javed vs Apoorva Mukhija: उर्फी ने चैट स्क्रीन शॉट से किया बड़ा खुलासा

Published : Jun 16, 2025, 05:11 PM IST
Uorfi Javed vs Apoorva Mukhija

सार

ऑन-स्क्रीन के बाद अब ऊर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच ऑफ-स्क्रीन ड्रामा शुरू! अपूर्वा के यूट्यूब वीडियो पर आरोपों के बाद, ऊर्फी ने चैट के स्क्रीनशॉट शेयर कर पलटवार किया है। क्या है इस लड़ाई की असली वजह?

Uorfi Javed vs Apoorva Mukhija :ऑफ स्क्रीन भी खूब लड़ रही हैं। ऑन-स्क्रीन के बाद अब ऑफ-स्क्रीन ड्रामा शुरु हो गया है। दरअसल अपूर्वा मुखीजा ने यूट्यूब पर स्टोरीटाइम करके ऊर्फी जावेद के साथ अपने ऑफ-स्क्रीन झगड़े को शेयर किया, जिसके बाद ऊर्फी जावेद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नए-नए दावे करते हुए, चैट का नया खुलासा करते हुए स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं।

अपूर्वा मुखीजा ने वीडियो शेयर करके शुरु किया बखेड़ा

अपूर्वा द्वारा लड़ाई में अपना पक्ष बताने वाला एक YouTube वीडियो डालने के बाद, ऊर्फी ने अपूर्वा के साथ एक चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। उन्होंने कहा “सब कुछ प्लानिंग के तहत किया गया है, दोस्तों। हमने उस घटना के बाद सचमुच बात की है। यह सब प्लांड था, उसकी स्टोरी का टाइम, यह फैक्ट कि वह इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर बता रही है, और मुझे बुरा दिखा रही है, यही वह चीज है जिससे मुझे नफरत है।

उर्फी जावेद ने दिया अपूर्वा के आरोपों का जवाब

उर्फी ने लिखा, ‘ये सब तो पहले से ही तय था। हम उस घटना के बाद भी आपस में बातें कर रहे थे। अब अपूर्वा इसे जानबूझकर इतना तूल दे रही है। उसने मुझे बैड दिखाने की कोशिश कर रही हैं।’ वहीं उर्फी ने इस बात का भी जिक्र किया कि एक दिन पहले जब जन्नत अपने पेरेंटस को याद करके रो रही थीं, तब अपूर्वा ने कहा था, ‘इस ऐज में मां-बाप को याद करकेइस तरह रोना मेरी समझ में ही नहीं आता।’ इसके बाद उर्फी सांत्वना देने की कोशिश की, तो अपूर्वा ने सबके सामने उन्हें गंदे- गंदे शब्द कहकर वहा से आउट होने के लिए कहा ।

 

 

उर्फी को अब अपनी इमेज की चिंता

ऊर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किए गए वीडियो में यह बात दोहराई है। जिसमें उन्होंने कहा, "मैं एक्चुअली में ऐसा कुछ नहीं करना चाहती थी, लेकिन अपूर्वा के यूट्यूब वीडियो को देखने के बाद मैं अभी खुद को दोषी महसूस कर रही हूं। वह मुझे खलनायक के रूप में बता रही है, जो मैं नहीं हूं। मैं अभी सचमुच कांप रही हूं।" उन्होंने यह भी कहा, "मैं आप लोगों को बताऊंगी, मेरे लिए अपमानित होना एक अनसेफ होने की फीलिंग है। मुझे सालों से इंटरनेट पर अपमानित किया जा रहा है। इसने मुझे मानसिक रूप से परेशान कर दिया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की