GHKKPM में Leap पक्का: इस दिन अपना आखिर एपिसोड शूट करेगा ईशान, ये शख्स लेगा एंट्री

Published : Jun 02, 2024, 08:49 AM ISTUpdated : Jun 02, 2024, 02:50 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin leap

सार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin. टीवी के टॉप शो गुम है किसी के प्यार में को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें शो में ईशान का किरदार निभा रहे शक्ति अरोड़ा अपना आखिरी एपिसोड 18 जून को शूट करेंगे। इसके बाद शो लीप लेगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। कई दिनों से शो में आने वाले लीप को लेकर खबरें आ रही थी, लेकिन अब लगता है कि यह खबर पक्की हो गई है। ताजा जानकारी की मानें तो लीप की वजह से शो में ईशान का किरदार निभा रहे शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) बाहर हो जाएंगे और कहा जा रहा है कि वे 18 जून को अपना आखिरी एपिसोड शूट करेंगे। शक्ति के बाहर होने के बाद शो में एक नए शख्स की एंट्री होगी। वहीं, सवि यानी भाविका शर्मा शो में बनी रहेगी।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से ईशान का ट्रैक खत्म

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो ईशान यानी शक्ति अरोड़ा का ट्रैक वास्तव में खत्म हो रहा है और उम्मीद है कि वह 18 जून तक शूटिंग पूरी कर लेंगे। शक्ति 18 जून को अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि हितेश भारद्वाज को गुम है किसी के प्यार में, में लीड रोल के लिए संपर्क किया गया है। शो में भाविका शर्मा, मानसी साल्वी और इंद्रनील भट्टाचार्य जैसे कलाकार आगे भी बने रहेंगे। बता दें कि हाल ही में करणवीर बोहरा ने शो में एंट्री की। वह शो में पुलिसवाले का रोल प्ले कर रहे हैं।

क्या चल रहा गुम है किसी के प्यार में में

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट सीजन ईशान और सवि की प्रेम कहानी के बारे में था। इसकी शुरुआत ईशान और सवि की जबरन शादी से हुई, भले ही ईशान रीवा से प्यार करता था। हालांकि, नए एपिसोड में देखा कि ईशान को आखिरकार अहसास हो रहा है कि उसके मन में सवि के लिए भावनाएं हैं। वह उसके प्यार में पागल होता जा रहा है। सवि ने अतीत में स्वीकार किया है कि उसके मन में उसके लिए भावनाएं हैं। लेकिन फिर ईशान और रीवा का एक शादी का ट्रैक भी है। क्या ईशान, रीवा से अपना रिश्ता तोड़कर सवि के पास जाएगा? कैसे खत्म होगा शक्ति अरोड़ा का ट्रैक? लीप के बाद गुम है किसी के प्यार में की कहानी कैसे आगे बढ़ेगी? शो में आने वाले दिलचस्प मोड़ को देखने के लिए आपको आगे के एपिसोड्स देखने होंगे।

ये भी पढ़ें...

बिना फिल्मों में काम किए करोड़ों कमा रही मलाइका अरोड़ा, इतनी है दौलत

इतनी अमीर है Panchayat 3 की स्टारकास्ट, जानें सबसे ज्यादा रईस कौन?

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Winner गौरव खन्ना की बाहर आने के बाद पहली पोस्ट, लिखी दिल की बात
Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख