
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। कई दिनों से शो में आने वाले लीप को लेकर खबरें आ रही थी, लेकिन अब लगता है कि यह खबर पक्की हो गई है। ताजा जानकारी की मानें तो लीप की वजह से शो में ईशान का किरदार निभा रहे शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) बाहर हो जाएंगे और कहा जा रहा है कि वे 18 जून को अपना आखिरी एपिसोड शूट करेंगे। शक्ति के बाहर होने के बाद शो में एक नए शख्स की एंट्री होगी। वहीं, सवि यानी भाविका शर्मा शो में बनी रहेगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से ईशान का ट्रैक खत्म
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो ईशान यानी शक्ति अरोड़ा का ट्रैक वास्तव में खत्म हो रहा है और उम्मीद है कि वह 18 जून तक शूटिंग पूरी कर लेंगे। शक्ति 18 जून को अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग करेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि हितेश भारद्वाज को गुम है किसी के प्यार में, में लीड रोल के लिए संपर्क किया गया है। शो में भाविका शर्मा, मानसी साल्वी और इंद्रनील भट्टाचार्य जैसे कलाकार आगे भी बने रहेंगे। बता दें कि हाल ही में करणवीर बोहरा ने शो में एंट्री की। वह शो में पुलिसवाले का रोल प्ले कर रहे हैं।
क्या चल रहा गुम है किसी के प्यार में में
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट सीजन ईशान और सवि की प्रेम कहानी के बारे में था। इसकी शुरुआत ईशान और सवि की जबरन शादी से हुई, भले ही ईशान रीवा से प्यार करता था। हालांकि, नए एपिसोड में देखा कि ईशान को आखिरकार अहसास हो रहा है कि उसके मन में सवि के लिए भावनाएं हैं। वह उसके प्यार में पागल होता जा रहा है। सवि ने अतीत में स्वीकार किया है कि उसके मन में उसके लिए भावनाएं हैं। लेकिन फिर ईशान और रीवा का एक शादी का ट्रैक भी है। क्या ईशान, रीवा से अपना रिश्ता तोड़कर सवि के पास जाएगा? कैसे खत्म होगा शक्ति अरोड़ा का ट्रैक? लीप के बाद गुम है किसी के प्यार में की कहानी कैसे आगे बढ़ेगी? शो में आने वाले दिलचस्प मोड़ को देखने के लिए आपको आगे के एपिसोड्स देखने होंगे।
ये भी पढ़ें...
बिना फिल्मों में काम किए करोड़ों कमा रही मलाइका अरोड़ा, इतनी है दौलत
इतनी अमीर है Panchayat 3 की स्टारकास्ट, जानें सबसे ज्यादा रईस कौन?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।