Khatron Ke Khiladi 14 से बाहर होने वाला पहला कंटेस्टेंट कौन, ये 4 हुए एलिमिनेट

Published : Jun 02, 2024, 08:11 AM IST
rohit shetty khatron ke khiladi 14

सार

Khatron Ke Khiladi 14. रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग रोमानिया में चल रही है। इसी बीच शो से पहले एविक्शन को लेकर खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पहले एविक्शन के 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए है।  शो का प्रीमियर जुलाई में होगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) की शूटिंग इन दिनों रोमानिया में चल रही है। शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जून के पूरे महीने में इस शो की शूटिंग चलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि शो का प्रीमियर जुलाई के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस चर्चा के बीच खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट से आ रहे अपडेट फैन्स को और अधिक उत्साहित कर रहे हैं। ताजा जानकारी इस साल के पहले एलिमिनेशन को लेकर वायरल हो रही है।

खतरों के खिलाड़ी 14 का पहला एलिमिनेशन अपडेट

खतरों के खिलाड़ी 14 से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पहली एलिमिनेशन प्रक्रिया हो चुकी है। एविक्शन का स्टंट प्रतियोगियों के एक ग्रुप द्वारा किया गया था (नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं)। अफवाह हैं कि असीम रियाज, निमृत कौर अहुलवालिया, शालीन भनोट और अभिषेक कुमार को फीयर फंडा दिया गया और उन्हें एलिमिनेशन के लिए नामांकित किया गया। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। इसी बीच यह भी खबर है कि पहले वीक में कोई एविक्शन नहीं है। सभी प्रतियोगी सुरक्षित हैं और खेल आगे खेल रहे हैं।

खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14, जिसकी शूटिंग फिलहाल रोमानिया में चल रही है, में कौन-कौन प्रतिभागी है, ये आपको बताते हैं। इस बार के शो में कृष्णा श्रॉफ, आसिम रियाज़, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा,निमरित कौर आहुलवालिया, केदार आशीष मेहरोत्रा, शालीन भनोट है। इनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के है तो कुछ चलते टीवी सीरियलों को छोड़कर आए हैं। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी टीवी का एकमात्र ऐसा शो है, जिसमें खतरनाक स्टंट देकने को मिलते हैं। हर साल इस शो की शूटिंग कैपटाउन में होती थी, लेकिन इस बार शूट की जगह मेकर्स द्वारा चेंज कर दी गई।

ये भी पढ़ें...

बिना फिल्मों में काम किए करोड़ों कमा रही मलाइका अरोड़ा, इतनी है दौलत

इतनी अमीर है Panchayat 3 की स्टारकास्ट, जानें सबसे ज्यादा रईस कौन?

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की