अभिषेक कुमार हो चुके हैं कास्टिंग काउच का शिकार, बोले- 'सोचा सुसाइड कर लूं...'

Published : Jun 01, 2024, 10:52 AM IST
Abhishek Kumar

सार

अभिषेक कुमार ने हाल ही में खुलासा किया अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था। इसके साथ ही उन्होंने एक चौंकाने वाली घटना भी बताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 17' फेम अभिषेक कुमार जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाले हैं। इस शो की शूटिंग रोमानिया में हो रही है। वहां पर जाने से पहले अभिषेक ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में अपने स्ट्रगल के दिनों के चौंकाने वाले खुलासे किए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।

अभिषेक कुमार ने किए चौंकाने वाले खुलासे

अभिषेक ने कहा, 'मैं 2018 में मुंबई आया था, मैं एक मैकेनिकल इंजीनियर हूं और मैंने अपने परिवार से झूठ बोला था कि मैं 6 महीने के लिए दिल्ली में हूं, लेकिन मैं मुंबई आ गया था। जब मैंने उनसे कहा कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं, तो मेरे पापा ने मुझे बहुत पीटा, तो मैं झूठ बोलकर आ गया, लेकिन फिर यहां मेरी मुलाकात एक समलैंगिक (गे) शख्स से हुई और उसने मेरे साथ गलत बर्ताव किया। मैं उसके इस वास्तव से काफी डर गया था और इस वजह से अपने घर वापस भाग गया। मैंने खुद को आईने में देखा और महसूस किया कि क्या हुआ था और सबसे पहले मैंने वापस जाने की टिकट बुक की, वह भी एक जनरल डिब्बे में।'

अभिषेक कुमार का इस वजह से हुआ था बुरा हाल

अभिषेक ने आगे बताया, 'जब मैं वहां वापस गया, तो वो ऐसे व्यवहार कर रहा था जैसे कि आज वो मुझे शो साइन करवा देगा। मुझे हैरानी हुई कि अगर मैंने इतना खराब ऑडिशन दिया था, तो मैं कैसे सेलेक्ट हो गया। पहले तो मैंने सोचा, क्या यह लुक्स की वजह से हो रहा है, लेकिन यह सब फर्जी सेटिंग थी। असली शो के लिए कोई ऑडिशन नहीं हो रहा था। उस समय मैं ऐसी स्थिति में था, जहां मुझे आत्महत्या करने का मन कर रहा था। मुझे नहीं पता था कि मैं इसे किसके साथ शेयर करूं। मुझे डर था कि लोग मुझे जज करेंगे। फिर मैंने अपनी मां को फोन किया और उन्हें सब कुछ बताया। मैं जनरल डिब्बे में था, मैंने मम्मी को सारी बात बताई और यह सुनकर वो रोने लगीं, उन्होंने मुझे जल्द से जल्द घर वापस आने को कहा। फिर मैंने उनसे कहा कि मैं ट्रेन में हूं और अगले दिन घर आ जाऊंगा।'

और पढ़ें..

इस शख्स ने दर्ज किया सनी देओल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें