सार

सनी देओल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूसर के साथ फ्रॉड किया है। ऐसे में आइए जानते कि क्या है पूरा मामला..

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल फिल्ममेकर सौरव गुप्ता ने एक्टर सनी देओल के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सनी ने 2016 में एक फिल्म करने के लिए 4 करोड़ रुपए की फीस पर एक डील साइन की थी और एडवांस में पैसे भी लिए थे, लेकिन फिर उन्होंने इसकी शूटिंग नहीं की। इसके साथ ही निर्माता ने यह भी आरोप लगाया कि सनी ने 2023 में उनकी कंपनी के साथ एक फर्जी समझौता भी किया था।

सनी देओल ने किया यह फ्रॉड

सौरव गुप्ता ने कहा, 'हमने उन्हें एडवांस में 1 करोड़ दिए थे, लेकिन उन्होंने मेरी फिल्म शुरू करने के बजाए पोस्टर बॉयज (2017) की शूटिंग करने का ऑप्शन चुना। वो मुझसे और पैसे मांगते रहे और अब तक वो मेरे 2.55 करोड़ रुपए ले चुके हैं। उन्होंने मुझसे दूसरे निर्देशक को पैसे देने के लिए भी कहा। जब हमने समझौते को पढ़ा, तो हमने देखा कि बीच वाला पन्ना ही चेंज कर दिया गया है, जहां पर फीस की रकम 4 करोड़ को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया था और मुनाफा 2 करोड़ कर दिया था।

सौरव गुप्ता के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

अब इस बात को सुनने के बाद कई लोग सौरव गुप्ता के सपोर्ट में उतर आए हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने सनी देओल पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सनी देओल ने ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन के लिए मेरी फिल्म 'अजय' (1996) के राइट्स हासिल कर लिए और केवल उसका आधा पेमेंट किया। बाकी का पेमेंट कभी नहीं हुआ। बाद में, सनी ने मुझसे अपने साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुरोध किया और कहा कि मुझ पर विश्वास रखो, मेरी मदद करो और ऐसे उन्होंने मुझसे फिर से पैसे ले लिए।'

सौरव गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने देओल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सौरव गुप्ता कहते हैं, 'पुलिस ने 30 अप्रैल को सनी के खिलाफ एक नोटिस जारी किया था। फिर उनके ऑफिस से एक लेटर आया था, जिसमें कहा गया था कि जिस दिन उन्हें वहां पेश होना था, उस दिन वो शहर से बाहर थे।'

और पढ़ें..

इंतजार खत्म, इस दिन OTT पर आ रही Bade Miyan Chote Miyan, झटपट नोट कर लें डेट