तारक मेहता का सबसे महंगा स्टार, फीस इतनी कि दूसरे एक्टर आसपास भी नहीं टिकते

Published : May 31, 2024, 11:22 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Highest Grossing Actor

सार

दिलीप जोशी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का उल्टा चश्मा के सबसे महंगे एक्टर हैं। खास बात यह है कि इस शो के बाकी एक्टर फीस के मामले में दिलीप जोशी के आसपास भी नज़र नहीं आते। यहां तक कि दूसरा सबसे महंगा एक्टर भी उनसे बेहद पीछे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। इस शो में सबसे ज्यादा जेठालाल के किरदार को पसंद किया जाता है, जो अभिनेता दिलीप जोशी ने निभाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी इस शो के सबसे पॉपुलर एक्टर ही नहीं, सबसे महंगे अभिनेता भी हैं। खास बात यह है कि उनके बाद दूसरे नंबर पर जो एक्टर है, उसकी फीस दिलीप जोशी के मुकाबले 46 फीसदी कम है। आइए आपको बताते हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टॉप 2 सबसे महंगे एक्टर्स के बारे में...

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का सबसे महंगा एक्टर

दिलीप जोशी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सबसे महंगे एक्टर हैं।वे इस शो के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें हर एपिसोड के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा की फीस मिलती है। कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'TMKOC' के लिए दिलीप जोशी हर एपिसोड के 1.50 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दूसरे सबसे महंगे एक्टर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दूसरे सबसे महंगे एक्टर की बात करें तो वे मंदार चंदवाडकर हैं, जो इस शो में गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी और ट्यूशन शिक्षक आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के लिए उन्हें प्रति एपिसोड 80 हजार रुपए मिलते हैं, जो दिलीप जोशी के मुकाबले 70 हजार रुपए कम हैं। इसे अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो यह दिलीप जोशी के मुकाबले तकरीबन 46.66 फीसदी कम है।

16 साल से लगातार चल रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शुरुआत 2008 में हुई थी। निर्माता असित कुमार मोदी के इस शो से दिलीप जोशी पहले एपिसोड से ही जुड़े हुए हैं। मंदार चंदवाडकर भी यह शो में शुरुआत से ही कर रहे हैं। इस शो के 4000 से ज्यादा एपिसोड्स हो चुके हैं और आज भी यह दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है।

और पढ़ें…

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप पर मलाइका अरोड़ा का पहला रिएक्शन! जानिए क्या कहा

सामंथा के बाद यह हीरोइन बनेगी नागार्जुन की बहू? सामने आया बड़ा अपडेट

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज