Panchayat के बाद Jitendra Kumar का आ रहा Kota Factory सीज़न 3, धमाकेदार टीज़र रिलीज़

Published : May 30, 2024, 05:53 PM IST
Panchayat 3 Cast Fees

सार

Panchayat जितेंद्र कुमार का एक और हिट शो कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स ने इस का बेहतरीन टीजर और रिलीज डेट शेयर की है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kota Factory season 3 OTT Release : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जितेंद्र कुमार की चल पड़ी है । पंचायत सीज़न 3 के सुपरहिट होने के बाद एक्टर के Kota Factory का सीज़न 3 की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है। कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन की रिलीजिंग के अनाउंसमेंट के साथ टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया गया है।

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 की अनाउंसमेंट ने फैंस को किया एक्साइटेड

पंचायत 3 की रिलीज़ के बाद जितेंद्र कुमार ट्रेंड में बने हुए हैं । वहीं उनके नए शो कोटा फैक्ट्री 3 के मेकर्स ने अपकमिंग शो की रिलीज को लेकर फैंस को हिंट दिया है । इसको लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। टीज़र में जितेंद्र कुमार उर्फ ​​जीतू भैया एक बोर्ड में गणित का एक सवाल लिखते हैं, इसके बाद वे दर्शकों से मुखातिब होते हैं।

वे रिलीज डेट पूछने वाले कमेंट्स के बारे में कैमरे से बात करते हैं। फनी अंदाज़ में कहते हैं कि कॉमेंट सेक्शन में पूरी मौजूदगी होती है। अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी, कोटा फैक्ट्री 3 जल्द आ रहा है। ये जून में ये रिलीज होगा । वहीं डेट के बारे में एक ट्विस्ट ड्रॉप कर देते हैं। जीतू भैया कहते हैं, बस आप ब्लैक बोर्ड में दिए गए सवाल को सॉल्व करिए और रिलीज डेट के बारे में पता लगाइए।

 

 

 

कोटा फैक्ट्री के बारे में

सौरभ खन्ना द्वारा निर्मित कोटा फैक्ट्री को राघव सुब्बू ने डायरेक्टर किया है। वैभव JEE और NEET की तैयारी के लिए कोटा ( राजस्थान ) आता है। इस शो में जितेंद्र कुमार ने जीतू भैया का किरदार निभाया है, जो एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में फिजिक्स पढ़ाते हैं। वैभव के साथ उनकी क्लोज़ बॉन्डिंग हो जाती है। वे एक बड़े भाई की तरह वैभव की मदद करते हैं।

कोटा फैक्ट्री के दूसरे सीजन में JEE का रिजल्ट डिक्लेयर किया गया था। इसका जश्न मनाया गया था। हालांकि वैभव के परिणाम के बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं की है।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?