
एंटरटेनमेंट डेस्क. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल इस वक्त काफी दिलचस्प और मजेदार मोड़ पर पहुंच गया है। एक तरफ जहां ईशान-सवि की लव स्टोरी धीरे-धीरे शुरू हो रही है, इसी बीच इसमें रीवा भी की एंट्री हो गई। रीवा, ईशान की एक्स गर्लफ्रेंड है, जो उसे छोड़कर चली गई थी, लेकिन अब वापस आ गई है। रीवा किसी भी कीमत पर ईशान को पाना चाहती है। हालांकि, ईशान के दिल में अब सवि ने जगह बना ली है। शो के अपकमिंग एपिसोड में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। आगे के ट्विस्ट में देखने मिलेगा कि ईशान से मिलने के लिए रीवा, सवि का इस्तेमाल करेगी।
भवानी और सवि में टकरार
गुम है किसी के प्यार में के आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि अपने परिवार को लेकर चिंतित है। जहां उसके दादा को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, वहीं डॉक्टरों की मोटी फीस की वजह से भवानी परेशान होगी। इसी बीच सवि को उसके कॉलेज बुलाया जाएगा और जैसे ही वह चली जाएगी तो भवानी उसे फेक कहेगी। भवानी कहेगी कि सवि अपने दादा को लेकर चिंतित होने का नाटक कर रही है। सवि अपने दादा की दवा की व्यवस्था करने और आर्थिक समस्या से कैसे निकला जाए इसका हल निकालने की कोशिश करेगी। जब वह कॉलेज पहुंचेगी तो देर से आने के कारण ईशान से माफी मांगेगी। ईशान उस पर यह कहकर भड़क जाएगा कि ये उसकी पर्सनल प्रॉब्लम है,जिससे सवि की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।
रीवा खेलेगी सवि के साथ गेम
रीवा भोसले इंस्टीट्यूट में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने कॉलेज गेट पर पहुंचेगी ताकि वह किसी तरह से ईशान से मिल सके। उसे गेट पर ही गार्ड द्वारा रोक दिया जाएगा और बताया जाएगा कि उन्हें अंदर न जाने देने के निर्देश मिले हैं। इसी दौरान वह सवि से टकराएगी। वो सवि के साथ चाल चलेगी और उसके साथ इंस्टीट्यूट में जाने की प्लानिंग करेंगी। सवि भी रीवा को अपने साथ कॉलेज में ले जाएगी। इंटरव्यू के दौरान ईशान, रीवा को देखकर चौंक जाएगा। इसके बाद क्या ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें...
10 फिल्मों की ओपनिंग वीकेंड कमाई, इन 3 का रहा जलवा, जानें TOP पर कौन?
5 साल में 135% बढ़ी तारक मेहता..के जेठालाल की इनकम, दयाबेन की बस इतनी