
एंटरटेनमेंट डेस्क. सबसे लंबे और पॉपुलर टीवी सीरियर CID में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स (Fredericks) का रोल करने वाले एक्टर दिनेश फड़निस (Dinesh Phadnis) को लेकर खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मुंबई के तुंगा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अभी भी उनका इलाज चल रहा है और वे वेंटिलेटर पर है। हालांकि, दिनेश के को-स्टार रहे दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि दिनेश अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं, लेकिन उनको दिल का दौरा नहीं पड़ा है। हालांकि, उन्होंने ये बताने से मना किया कि दिनेश किस बीमारी से जूझ रहे हैं।
दिनेश फड़नीस की हेल्थ में सुधार
आईडब्ल्यूएम बज की जानकारी की मानें तो दिनेश फड़नीस के स्वास्थ्य को लेकर उनकी सीआईडी टीम को सूचित किया गया था, कथित तौर पर कुछ कलाकार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। सूत्रों ने उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार होने की जानकारी भी दी है। हालांकि, दिनेश के रिप्रेजेंटेविट की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिनेश की बीमारी को लेकर कहा- "दिनेश अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं, डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं। उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है, यह एक अलग इलाज है और मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा"।
बेहतरीन शो रहा है CID
सीआईडी एक बेहतरीन जासूसी शो रहा है जिसकी शुरुआत 1998 में हुई थी। 2018 तक चलने वाले ये सीरियल इंडियन टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाली सीरिज में से एक है। फ्रेडरिक्स के रूप में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले दिनेश फड़नीस ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के बीच खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। दिनेश ने न केवल एक एक्टर के रूप में बल्कि शो के कुछ एपिसोड के लिए लेखक के रूप में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो किया है। दिनेश कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे सरफरोश, सुपर 30 जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें...
दूसरे दिन वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई वाली 6 फिल्म, TOP पर Animal नहीं
Animal रणबीर कपूर ने इस साल के 2 सुपरस्टार्स को दी मात, बनाए 6 रिकॉर्ड