GHKPM Maha Twists: पुलिस की वर्दी पहन सवि करेगी अस्पताल में तमाशा, चौंकेगा ईशान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert. टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।शो में इस वजह से सवि पुलिस की वर्दी पहने नजर आएगी और ईशान ये सब देखकर हैरान रह जाएगा और फिर वो सवि की मदद भी करेगा।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों काफी दिलचस्प ट्रैक चल रहा है। एक तरफ ईशान की ए्क्स गर्लफ्रेंड रीवा को उसी के कॉलेज में जॉब मिल गई है तो दूसरी तरफ सवि अपने परिवार को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है। इधर ईशान, रीवा को इग्नोर करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है तो उधर सवि अपने दादा का इलाज कराने के लिए दिन-रात मशक्कत कर रही है। सवि के दादा की यादाश्त चली गई है और वह किसी को भी नहीं पहचान पा रहे हैं। सवि अपने दादा की यादाश्त वापस लाने के लिए अस्पताल में भी ड्रामा करना शुरू करती है, जिसके बारे में जानने के बाद पहले तो ईशान हैरान होता है और फिर उसकी मदद भी करता है।

सवि ने इसलिए पहनी पुलिस की वर्दी

Latest Videos

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) शो के अपकमिंग एपिसोड में काफी बड़ा तमाशा देखने को मिलेगा। सवि अपने दादा का इलाज एक सस्ते अस्पताल में करवा रही है क्योंकि बड़े और महंगे अस्पताल का बिल भरने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। सवि के दादा को कुछ भी याद नहीं और अपने भाई वियानक के साथ मिलकर बचपन की कुछ शरारत करने का प्लान बतानी है ताकि उसके दादा की यादाश्त वापस आ सके। हालांकि, वियानक सवि का साथ देने से मना कर देता है। फिर भी सवि प्लान बनाती है कि वो बचपन का चोर-पुलिसा वाला खेल दादा के सामने खेलेगी। वो तुरंत जाकर पुलिस की वर्दी पहनकर आती है। वो अपनी बहन को हारमोनियम बजाने को कहती है, लेकिन हाथ में चोट लगने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाती।

ईशान करेगा सवि की मदद

दूसरी तरफ गुम है किसी के प्यार में शो में देखने मिलेगा कि ईशान ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा है और देखता है कि सवि की दो सहेलियां हारमोनियम लेकर कही जा रही हैं। हालांकि, उनकी स्कूटी खराब हो जाती है और दोनों परेशान हो जाती हैं। फिर ईशान उन्हें फॉलो करके उनके पास पहुंचता है। सवि की सहेलियां ईशान को सबकुछ बताती है तो बहुत ज्यादा चौंक जाता है, लेकिन फिर वह सवि की मदद करने हारमोनियम लेकर अस्पताल पहुंचता है। अचानक सवि को हारमोनियम की आवाज सुनाई देती है और वह चौंक जाती है। वो देखती है कि ईशान उसके दादा की यादाश्त वापस लाने के लिए गाना गा रहा है, तो उसकी आंखे भर आती हैं। इसके बाद क्या होगा ये अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा,जो काफी मजेदार होगा।

ये भी पढ़ें...

बिगड़े रिश्तों के बीच इनको छोड़ ऐश्वर्या राय को बस 1 बच्चन कर रहा फॉलो

सबसे तेज 600 Cr + कमाने वाली 6 फिल्में, TOP 2 पर इस सुपरस्टार का कब्जा

साल के 10 महाडिजास्टर बॉलीवुड स्टार, 1 का डूबा करियर, एक का सब दांव पर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
बांध ली काली पगड़ी, क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा?
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे