मार्च में OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी ये 8 वेब सीरीज और फ़िल्में, लगेगा रोमांस से थ्रिलर तक का तड़का
एंटरटेनमेंट डेस्क. मार्च में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई नई वेबसीरीज रिलीज होने वाली हैं। दर्शकों को रोमांस, फैमिली ड्रामा, साइंस फिक्शन और थ्रिलर से लेकर एनीमेशन तक देखने का मौका मिलेगा। जानिए मार्च में रिलीज होने जा रहीं 8 वेब सीरीज के बारे में...
Gagan Gurjar | Published : Feb 28, 2023 4:38 PM IST
3 मार्च को मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा, अमोल पालेकर और शर्मिला टैगोर स्टारर 'गुलमोहर' 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह सीरीज तीन जनरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही 'The Mandalorian' का तीसरा सीजन भी वेबकास्ट किया जाएगा। यह सीरीज दर्शक एक मार्च से देख सकेंगे। सीरीज में पेड्रो पास्कल, कार्ल वैदर्स, जीना कैरेनो और जियानकार्लो एस्पोसिटो की अहम भूमिका है।
2 मार्च से दर्शक नेटफ्लिक्स पर 'सेक्स/लाइफ' का दूसरा सीजन देख सकेंगे। सीरीज में सारा शाही, माइक वोगेल और एडम डेमोस की अहम भूमिका है। यह लव ट्राएंगल एक महिला, उसके पति और उसके अतीत के बारे में हैं।
धर्मेन्द्र, अदिति राव हैदरी, अशीम गुलाटी, तबा शाह और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत एपिक ड्रामा 'ताज : डिवाइडेड बाय ब्लड' की स्ट्रीमिंग भी मार्च से शुरू हो रही है। दर्शक 3 मार्च से इस सीरीज को जी5 पर देख सकेंगे।
इंग्लिश वेब सीरीज 'चेरिस रॉक : सेलेक्टिव आउटरेज' 4 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। यह अमेरिकी कॉमेडियन चेरिस रॉक की दूसरी स्टैंडअप सीरीज है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर 'क्लास ऑफ़ 07' 17 मार्च से स्ट्रीम होगी। यह कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एमिली ब्राउनिंग, मेगन स्मार्ट और कैटलिन स्टासी की अहम भूमिका है।
रियल स्टोरीज पर बेस्ड साइंस ड्रामा 'राकेट बॉयज' का दूसरा सीजन मार्च में स्ट्रीम होगा। हालांकि, अभी तक इसकी फाइनल डेट का एलान नहीं किया गया है। सीरीज में जिम सर्भ, इश्वाक सिंह, अंजलि कुमार खन्ना और संजय भाटिया जैसे स्टार्स की अहम भूमिका होगी।
कॉमेडिक मिस्ट्री फिल्म 'मर्डर मिस्ट्री' का दूसरा सीजन 31 मार्च से हो रही है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में एडम सैंडलर, जेनिफर एनिस्टन और मार्क स्ट्रॉन्ग जैसे कलाकार नजर आएंगे।