शादी के तीन दिन बाद काम पर लौट रहे 'तारक मेहता' सचिन श्रॉफ, बताया पत्नी का कैसा है रिएक्शन

Published : Feb 27, 2023, 05:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टाइटल रोल निभाने वाले सचिन श्रॉफ ने हाल ही में शादी की।अब वे काम पर लौटने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शादी के लिए 3 दिन का ब्रेक लिया था, जिसके पूरा होते ही वे काम पर लौट आएंगे।

PREV
17

25 फ़रवरी को सचिन श्रॉफ ने चांदनी कोठी से शादी की। माना जा रहा है कि सचिन का तीन दिन का ब्रेक आज (27 फ़रवरी को) पूरा हो गया है। अब वे आज शाम या 28 फ़रवरी से शो के सेट पर लौट सकते हैं। 

27

खुद सचिन ने अपने एक बयान में यह इशारा किया है। उन्होंने कहा, "जी हां, दोस्तों। मैं आज रात या कल काम पर लौट आऊंगा। क्योंकि हमें एपिसोड्स डिलीवर करने हैं।"

37

सचिन ने इस बात पर ख़ुशी जताई कि मेकर्स ने उनके एपिसोड कुछ इस तरह से शेड्यूल किए कि उन्हें अपनी शादी के लिए छुट्टियां नहीं लेनी पड़ीं। वे कहते हैं, "मैंने शादी के लिए कोई छुट्टी नहीं ली।"

47

बकौल सचिन, "मेरे प्रोड्यूसर असित मोदी और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर ने मुझे तीन दिन की छुट्टी दी और मेरी सुविधा के अनुसार शेड्यूल एडजस्ट किया। मैं उनके सपोर्ट के लिए आभारी हूं।"

57

सचिन आगे कहते हैं, "काम पर लौटने की फीलिंग बेहद अच्छी हो रही है। मेरी पत्नी काफी सपोर्टिव हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ज्यादा काम करूं और उनके साथ ट्रेवल करूं। वे बहुत अच्छी और समझदार हैं। वे मेरे लिए चीजें  स्मूद कर रही हैं।" 

67

इससे पहले एक बातचीत में जब सचिन से उनके हनीमून प्लान के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, "हम अभी सेटल हो रहे हैं। उसके बाद हनीमून के बारे में प्लानिंग करेंगे।"

Recommended Stories