दोबारा दूल्हा बने 1 बेटी के पिता 50 साल के 'तारक मेहता', नई दुल्हनिया संग सामने आई 8 Wedding Photos

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले सचिन श्रॉफ दोबारा शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने 25 फरवरी को इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर चांदनी कोठी के साथ 7 फेरे लिए। कपल की शादी फोटोज..

Rakhee Jhawar | Published : Feb 26, 2023 5:09 AM IST
18

50 साल के टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ दूसरी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने चांदनी कोठी के साथ अरेंज मैरिज की है।

28

सचिन श्रॉफ की सामने आई शादी फोटोज में देखा जा सकता है कि उनकी दुल्हनिया नीले रंग का लहंगा और साथ में हैवी वर्क वाला पीला दुपट्टा लिए खूबसूरत नजर आ रही है।
 

38

सचिन श्रॉफ-चांदनी कोठी की शादी में टीवी से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए। इसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टारकास्ट के अलावा अन्य टीवी स्टार्स भी दिखे।
 

48

सचिन श्रॉफ-चांदनी कोठी को शादी की बधाई देने पहुंची बबिता जी यावी मुनमुन दत्ता हरे रंग के आउटफिट बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

58

इस वेडिंग में सचिन श्रॉफ की आनस्क्रीन वाइफ अंजली भाभी यानी सुनैया फौजदार भी नजर आई। उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस कैरी कर रखी थी।

68

बता दें कि चांदनी कोठी के साथ सात फेरे लेने से पहले सचिन श्रॉफ ने दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी भी दी थी, जिसमें सभी ने मिलकर जमकर मस्ती की।

78

आपको बता दें कि सचिन श्रॉफ ने 2009 में अपनी को-स्टार जूही परमार से शादी की थी। दोनों की शादी में शुरुआत से ही सबकुछ ठीक नहीं रहा।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos