6 PHOTOS: TV की संस्कारी बहू ने कट आउट ड्रेस में दिए सेंसुअल पोज, देखकर लोग बोले- थोड़ी शर्म कर लो

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी पर 'छोटी बहू' और 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास की' जैसे सीरियल्स में संस्कारी बहू का रोल करने वाली रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनकी वजह से वे इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। देखे 6 PHOTOS…

Gagan Gurjar | Published : Feb 24, 2023 12:22 PM
16

रुबीना इन तस्वीरों में डीप प्लंगिंग कट आउट ड्रेस पहनी हुई है और वे सेंसुअल अंदाज में पोज दे रही हैं। 33 साल की एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "Behold."

26

तस्वीरें देखकर रुबीना के फैन्स उनके अंदाज़ की तारीफ़ कर रहे हैं तो कई ऐसे लोग भी हैं, जो उन्हें इसके लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। मसलन, एक फैन ने लिखा है, "Wow!" तो वहीं, एक अन्य फैन का कमेंट है, "ऊ ला ला।" एक फैन ने लिखा है, "दुनिया में सबसे हॉट दिख रही हो।"

36

एक यूजर ने रुबीना को ट्रोल करते हुए लिखा है, "थोड़ी तो शर्म कर लो। ऐसे कपड़े पहनकर जब आप यहां फोटोज डालते हो तो क्या आपको यह नहीं लगता कि ये कैसे फोटोज हैं? मुझे पता है कि आपको इन चीजों का शौक है, लेकिन तरीके से कपड़े पहनों, इससे आपकी इज्जत बची रहे।"

Related Articles

46

एक अन्य ट्रोलर का कमेंट है, "पहले ये सती सावित्री बहू बनके करियर स्टार्ट करते हैं, जब इनकी फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ जाती है तो ये कपड़े उतार देते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सब की सब पता नहीं दिखाना क्या चाहती हैं?"

56

रुबीना दिलैक ने 2008 में सीरियल 'छोटी बहू' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसमें उनके द्वारा निभाया गया राधिका शास्त्री का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया था। बाद में वे इसी सीरियल के दूसरे सीजन में भी नजर आई थीं। 

66

रुबीना ने 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह', 'देवों के देव...महादेव' और 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास की' जैसे शोज में काम किया है। वे 'बिग बॉस 14' की विजेता भी रही हैं। उन्होंने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 12' और डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में भी पार्टिसिपेट किया है।

और पढ़ें…

Exclusive: आखिर क्यों पैन इंडिया रिलीज नहीं हो पा रहीं भोजपुरी फ़िल्में, 'संघर्ष 2' के निर्माता ने बताई वजह

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की रिलीज डेट आई सामने, प्रोमो में एक बड़े सरप्राइज का खुलासा भी किया

उर्फी जावेद का सामान लेकर गायब हुआ कैब ड्राइवर, एक घंटे बाद पूरी तरह नशे में धुत होकर लौटा

शादी का मजाक बनाकर रखा है', हनीमून से लौटीं कियारा को बिना सिंदूर और मंगलसूत्र देख भड़क उठे लोग

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos