उर्फी ने ट्विटर पर भी घटना का जिक्र किया है, जिसके बाद Uber इंडिया सपोर्ट ने उनसे माफी मांग ली है। कैब कंपनी ने उर्फी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, "हम आपके एक्सपीरियंस के लिए बेहद माफ़ी मांगते हैं। कैब चलाते समय शराब या ड्रग्स के नशे को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।"