उर्फी की यह ड्रेस देखकर इंटरनेट यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "हे भगवान! ये मैं क्या देख रही हूं। उर्फी दीदी आप ठीक तो हो ना? मुझे तो बड़ी फिक्र हो रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अरे बाप रे! आज इतना कपड़ा कौन दे दिया दीदी को, जो आग बनी फिर रही हैं।"