ड्रेस को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद का छलका दर्द, बताया आखिर क्यों खुद अपने कपड़े बनाने को हुईं मजबूर

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी अजीबो-गरीब और सेमी न्यूड ड्रेसेस की वजह से विवादों में रहती हैं, जिन्हें वे खुद ही डिजाइन करती हैं। अब उर्फी ने अपनी ड्रेस खुद ही डिजाइन करने के पीछे की वजह बताई है।

Gagan Gurjar | Published : Feb 22, 2023 6:30 AM IST / Updated: Feb 22 2023, 12:08 PM IST
18

दरअसल, उर्फी जावेद ने हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के लिए एक फोटोशूट कराया है। उन्होंने इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

28

तस्वीर में उर्फी ने अबू जानी और संदीप खोसला की गोल्डन ड्रेस पहनी हुई है और इसके कैप्शन में डिजाइनर जोड़ी की जमकर तारीफ़ की है। साथ ही यह भी बताया है कि आखिर क्यों उन्हें अपनी ड्रेसेस खुद बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

38

उर्फी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा बनाई गई ड्रेस पहनकर रोमांचित हूं। ये जो भी करते हैं, उसमें उस्ताद हैं। मैं जो हूं, उसे स्वीकार कर इन्होंने मुझे और सशक्त बनाया है।"

48

बकौल उर्फी, "कोई भी डिजाइनर मुझे ड्रेस नहीं देता था। इसलिए मैंने अपनी ड्रेस खुद बनानी शुरू की। अबू-संदीप ने इसे मेरे लिए बदल दिया है।" कैप्शन के साथ उर्फी ने अबू जानी-संदीप खोसला को भी टैग किया है। 

58

अबू जानी-संदीप खोसला ने भी उर्फी की कुछ तस्वीरें शेयर कर उनकी सराहना की है। उन्होंने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है, “आप उससे प्यार करिए या नफरत, लेकिन आप उसे नजरअंदाज़ नहीं कर सकते। उर्फी जावेद हाथ से कढ़ाई की गई सिंक टयूल साड़ी पहनकर छा गईं। क्रिस्टल्स और सोने-चांदी के जगमगाते सेक्विन्स वाली उनकी यह ड्रेस डैज़ल कलेक्शन का हिस्सा है।”

68

उर्फी की यह ड्रेस देखकर इंटरनेट यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "हे भगवान! ये मैं क्या देख रही हूं। उर्फी दीदी आप ठीक तो हो ना? मुझे तो बड़ी फिक्र हो रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अरे बाप रे! आज इतना कपड़ा कौन दे दिया दीदी को, जो आग बनी फिर रही हैं।"

78

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद ने टीवी पर 'बड़े भैया की दुल्हनिया' और 'जीजी मां' जैसे सीरियल्स में काम किया है। उन्हें कंटेस्टेंट के तौर पर रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT' में भी देखा जा चुका है। 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos