सार
कार्तिक आर्यन 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं हैं। डायरेक्टर अनीस बज्मी को भी यह फिल्म नहीं मिल सकी है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अक्षय कुमार राजू के रोल में लौट आए हैं और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) के लिए चल रही खींचतान ख़त्म हो गई है और अक्षय कुमार ने फ्रेंचाइजी में वापसी कर ली है। कम से कम ताजा रिपोर्ट्स तो इसी ओर इशारा कर रही हैं। कहा यहां तक जा रहा है कि अक्षय कुमार ने फिल्म के बाकी दो मुख्य कलाकारों यानी सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। यह शूटिंग गुपचुप तरीके से प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला के एम्पायर स्टूडियो में शुरू हुई है।
कार्तिक आर्यन का पत्ता CUT हुआ
कुछ दिनों पहले तक ऐसी चर्चा थी कि कार्तिक आर्यन फिल्म में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर रहे हैं। फिर ऐसा भी कहा गया था कि उनका किरदार राजू (अक्षय) का नहीं होगा, बल्कि वे एकदम अलग रोल में नजर आएंगे। खुद परेश रावल ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की पुष्टि की थी कि कार्तिक आर्यन 'हेरा फेरी 3' कर रहे हैं। बाद में सुनील शेट्टी ने फिल्म की कास्टिंग में हेरा फेरी का संदेह जताया था। सुनील शेट्टी ने कई बार कहा कि उनके साथ अक्षय कुमार और परेश रावल के बिना 'हेरा फेरी 3' संभव नहीं हैं और अब ताजा रिपोर्ट्स में साफ़ हो गया है कि कार्तिक फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और अक्षय कुमार ही अपने हिस्से की भूमिका निभा रहे हैं।
अक्षय के लिए बदली गई स्क्रिप्ट?
दूसरी ओर अक्षय कुमार ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वे 'हेरा फेरी 3' नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तो यह तक कह दिया था कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई है, जिसके चलते उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। माना जा रहा है कि जहां सुनील शेट्टी की पहल से अक्षय ने 'हेरा फेरी 3' में वापसी की है तो वहीं यह संभावना भी जताई जा रही है कि मेकर्स ने अक्षय कुमार के सुझावों को ध्यान में रखते हुए स्क्रिप्ट में बदलाव किए होंगे।
डायरेक्टर को लेकर सस्पेंस खत्म
फिल्म के डायरेक्टर को लेकर भी लगातार सस्पेंस चल रहा था। कुछ रिपोर्ट्स में इशारा किया गया था कि अनीस बज्मी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। लेकिन ताजा ख़बरों के मुताबिक़, उन्हें यह मौका नहीं मिला है। ई-टाइम्स की इसी रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी फरहाद-सामजी को सौंपी गई है, जो अक्षय कुमार को लेकर पहले 'हाउसफुल 4' और 'बच्चन पांडे' का निर्देशन कर चुके हैं। सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के निर्देशक भी फरहाद सामजी ही हैं। फिल्म की फीमेल कास्ट अभी तक फाइनल नहीं की गई है।
और पढ़ें…
'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कर ली 1000 करोड़ की कमाई, यह इतिहास रचने वाली 5वीं इंडियन फिल्म बनी
पहली बार सामने आई 'तारक मेहता...' की दया भाभी के बेटे की झलक, वायरल वीडियो देख इमोशनल हुए फैन्स
KISS सीन पड़ गया था शिल्पा शेट्टी की बहन को भारी, सबसे करीबी इस शख्स ने एक महीने तक नहीं की थी बात