ख़ुदकुशी की कोशिश कर चुकीं उर्फी जावेद, अपने अब्बा संग रिश्ते को लेकर बोलीं- बहुत पीटते थे

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद एक-दो बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं।दरअसल, उर्फी ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है और इसे स्पेशल इंटरव्यू भी दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं।

Gagan Gurjar | Published : Feb 24, 2023 4:52 PM
18

इंटरव्यू में उर्फी ने पिता के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बताया है। 30 साल की उर्फी की मानें तो पिता के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। उन्होंने उन्हें ना केवल वर्बली, बल्कि शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया है। 

28

उर्फी के मुताबिक़, वे लखनऊ के एक सख्त रूढ़िवादी परिवार में जन्मी  और वहीं पली-बढ़ीं। वे पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर की हैं। अपने पिता के साथ खराब रिश्ते के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "वे हमें बहुत ज्यादा पीटते थे। मेरी अम्मी को भी पीटते थे। वर्बल अब्यूज तो जैसे रोज की बात थी।"

38

बकौल उर्फी, "हमारे लिए बेहद गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते थे। मैंने एक-दो बार ख़ुदकुशी की कोशिश भी की। मैं बमुश्किल ही घर से निकलती थी, मेरे अब्बा इसकी इजाजत नहीं देते थे। लेकिन मैं टीवी बहुत देखती थी और फैशन में मेरी हमेशा से दिलचस्पी थी।"

Related Articles

48

उर्फी आगे कहती हैं, "मैं फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी, लेकिन यह पता था कि क्या पहनना चाहती हूं। मैं अलग दिखना चाहती थी। मैं सबसे अच्छी दिखना चाहती थी। जैसे कि जब मैं किसी पार्टी में जाती हूं तो सभी मुझे देखते रहते हैं।"

58

उर्फी जावेद ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि पैसों को लेकर वे हमेशा स्ट्रेस में रही थी हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास खुद को बड़ी करने के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन वे दिमाग से काफी अमीर थीं।उर्फी ने आगे कहा, "आदमी के पीछे भागने की बजाय औरत को पैसों के पीछे भागना चाहिए।"

68

उर्फी ने इस दौरान अपने उस फैशन के बारे में भी बात की, जो अक्सर इंटरनेट पर चर्चा का विषय रहता है। बकौल उर्फी, "जो दिखता है, वो बिकता है। मुझे नहीं लपेटना चादर। मुझे तो दिखाना है अपनी मर्जी।" 

78

इसके आगे उर्फी ने अपने सीने की ओर इशारा करते हुए कहा, “मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैं विवादास्पद हूं। अगर मेरे पास बड़े Bo&# होते, बिग A#& होते तो सोचिये मैं कहां होती।”

88

उर्फी ने आगे कहा, "मैंने अपने नि&%# नहीं दिखाए। मैंने अपनी वै&%@ नहीं दिखाई, आप किस बात को लेकर परेशान हैं। मैंने अपने शरीर को सेक्सुअलाइज्ड नहीं किया, जैसे बाकी लोग करते हैं। लेकिन मैं सेक्सुअलाइजेशन पर पैसे लगा रही हूं।"

और पढ़ें…

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज, रोते हुए पत्नी आलिया ने सुनाई पूरी आपबीती

अक्षय कुमार को इस बात का लगता है डर, बताया आखिर क्यों हैं वे सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार

6 PHOTOS: TV की संस्कारी बहू ने कट आउट ड्रेस में दिए सेंसुअल पोज, देखकर लोग बोले- थोड़ी शर्म कर लो

Exclusive: आखिर क्यों पैन इंडिया रिलीज नहीं हो पा रहीं भोजपुरी फ़िल्में, 'संघर्ष 2' के निर्माता ने बताई वजह

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos