अदा ने राजीव खंडेलवाल से कहा था, "जब आप 4 साल देते हो आपके रिलेशनशिप में और वो इंसान आपको धोखे दे, फिर आप उसको मौका दो और फिर वो वही करे...यह लगभग 6 साल का रिश्ता था। एक रिलेशनशिप में हर इंसान काफी कुछ इन्वेस्ट करता है, मैंने भी जाहिरतौर पर किया, लेकिन अब मुझे प्यार नहीं चाहिए। मैं बेहद खुश और संतुष्ट हूं।"