दूसरी तरफ देखना खास होगा कि जब रूही को होश आएगा, तो वो कैसे रिएक्ट करेगी। वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा, रूही और उनकी बेटी की घर में ग्रैंड एंट्री होगी। इस दौरान अरमान अभीरा से कहेगा कि जब वो पूकी को पकड़े तो हाई हील्स न पहनें। यह सुनकर वो हैरान रह जाएगी।