तुषार कपूर ने बाद में 'क्या कूल हैं हम', 'गोलमाल' (फ्रेंचाइजी) और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, सोलो हीरो के तौर पर वे 'मुझे कुछ कहना है' के बाद फ्लॉप साबित हुए। बावजूद इसके वे कपूर फैमिली के दूसरे सबसे अमीर मेंबर हैं। उनके पास लगभग 44 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है।