'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय दिखाया जा रहा है कि शो में 7 साल का लीप आ गया है। इन 7 सालों में अरमान-अभीरा एक-दूसरे से अलग रहते हैं।
24
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा 7 साल बाद मिलेंगे। इसके बाद अंशुमन अभीरा के सामने अरमान का सच आ जाएगा। उसे पता चल जाएगा कि अरमान 7 साल से पूकी के साथ माउंट आबू में रहता है।
34
यह बात जानकर अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी। ऐसे में उसे अरमान से नफरत हो जाएगी। अभीरा को लगेगा कि अरमान ने उसके बच्चे और उसके साथ ऐसा क्यों किया।
वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, पूकी को पाकर बहुत खुश हो जाएगी। हालांकि, पूकी को यह बात बिल्कुल समझ नहीं आएगी कि अभीरा उसकी मां कैसे हो सकती है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आएंगे।