जब कास्टिंग डायरेक्टर की अजीबोगरीब डिमांड सुन घबरा गई ये एक्ट्रेस, किया डरावने अनुभव का खुलासा

Published : Jul 30, 2025, 05:08 PM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 06:18 PM IST
Helly Shah

सार

हेली शाह ने अपने शुरुआती करियर के डरावने अनुभव का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने संदिग्ध तरीके से पैसों की मांग की थी। मां के साथ होने से उस दिन बड़ी घटना टल गई थी, लेकिन इससे वो काफी डर गई थीं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हेली शाह ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती सालों का एक डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया। कास्टिंग डायरेक्टर से जुड़ी हुई एक घटना को याद करते हुए हेली ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे एक डरावने कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश की थी।

इस वजह से घबरा गई थीं हेली शाह

हेली शाह ने बताया, 'एक बार, मैं अपनी मां के साथ फिल्म सिटी की एक कास्टिंग कंपनी में ऑडिशन देने गई थी। मैं उस शो का नाम नहीं बताना चाहती, लेकिन वो उस समय बहुत पॉपुलर था। ये मेरे करियर के शुरुआती दो-तीन सालों की बात है। हम वहां गए और मैंने ऑडिशन भी दिया। उसके बाद, उन्होंने मेरी मां के सामने ही मुझसे गलत तरीके से बात करना शुरू कर दिया। वो बात पैसों की थी। यह कास्टिंग काउच जैसा तो नहीं था, लेकिन यह बेहद डरावना था। मैं इसके बारे में किसी को बताना भी नहीं चाहती थी। अगर कोई यूं ही कह देता कि हम एजेंसी फीस के तौर पर 10 परसेंट लेंगे, तो हम दे देते, लेकिन जिस तरह से वो हमारे पास आया और हमारे साथ खिलवाड़ करने लगा, वो बहुत ही डरावना था। वो खुद भी संदिग्ध लग रहा था। शायद इसलिए कि मेरी मां मेरे साथ थी, इसलिए उसने मेरे साथ बद्तमीजी नहीं की, लेकिन अगर मैं अकेली जाती, तो वो कुछ और कर सकता था। मुझे बस इतना याद है कि जैसे ही हम उस ऑफिस से बाहर निकले, तो मैं काफी घबरा गई और डर गई थी। मैं सचमुच कांप रही थी। उस समय यह इंडस्ट्री मेरे लिए नई थी।'

ये भी पढ़ें..

Son Of Sardar 2 v/s Dhadak 2: पहले दिन BO पर कौन मारेगा बाजी, कितनी होगी कमाई?

कौन हैं हेली शाह ?

हेली शाह का जन्म 7 जनवरी 1996 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 8वीं क्लास से कर दी थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्म 'स्वरागिनी' से मिली थी। इसके बाद उन्हें 'इश्क में मरजावां', 'सूफियाना प्यार मेरा', 'खुशियों की गुल्लक आशी' और 'गुलाल' जैसे कई टीवी शो में देखा गया था। इसके अलावा हेली 'झलक दिखला जा 9' में भी नजर आ चुकी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस