हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों का बढ़ाया हौसला, कहा- डर लग सकता है, लेकिन डरना नहीं चाहिए

हिना खान को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। ऐसे में उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हो रहा है। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी 'यात्रा दूसरों के लिए साहसी और प्रेरक' हो सकती है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस हिना खान को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। ऐसे में उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हो रहा है। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी 'यात्रा दूसरों के लिए साहसी और प्रेरक' हो सकती है।

हिना खान ने लिखी यह बात

Latest Videos

हिना ने एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे सफर में जो एक विंडो है, मैं उससे झांक रही हूं। ये पोस्ट उन सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए जो कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। ये एक मुश्किल लड़ाई है, जिसमें ढेर सारी हिम्मत की जरूरत है। उम्मीद करती हूं कि मेरी जर्नी भी हिम्मत के साथ चलेगी और उन मेरे जैसे कई उन लोगों को मोटिवेट करेगी, जो पन्ने पलटते हुए अपनी कहानी को खूबसूरत बनाने के रास्ते खोजते हैं और हां, हमेशा याद रखिएगा कि हम भले ही आहत हो सकते हैं, लेकिन हमें कभी घबराना नहीं है।'

हिना खान ने ऐसे किया था अपनी बीमारी का खुलासा

हिना खान ने अपने पोस्ट लिखा, 'सभी को नमस्कार! हाल ही में कई ऐसी अफवाहें आई थीं, जिसपर मैं बात करना चाहती हूं। मैं सभी हिनाहोलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ एक जरूरी बात शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। इसके बावजूद, मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं, डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।'

हिना खान ने आगे लिखा, 'मैं इस समय आपसे थोड़ी इज्जत और प्राइवेसी चाहती हूं। मैं आपके प्यार और दुआ की सराहना करती हूं। आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और आपके सुझाव मेरे लिए इस सफर में बहुत मायने रखेंगे। मैं अपने परिवार और करीबियों के साथ पॉजिटिव रहूंगी। ऊपर वाले की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें।'

और पढ़ें..

दुबई की बहू बनेंगी साउथ एक्ट्रेस सुनैना, यूट्यूबर खालिद अल अमेरी से की सगाई!

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh