Mirzapur के कालीन भैया का Panchayat के विधायक जी से आखिर क्या है विवाद, आरोप पर दिया जवाब

हाल ही में एक इंटरव्यू में पंचायत एक्टर पंकज झा ( Panchayat actor Pankaj Jha ) ने एक्टर पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) पर उनके स्ट्रगल को ग्लैमराइज़़ करने का आरोप लगाया था।.

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । पंचायत में विधायक जी का कैरेक्टर प्ले करने वाले पंकज झा ( Panchayat actor Pankaj Jha ) ने हाल ही में पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) पर तंज कसा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि लोग अपने स्ट्रगल को भी कैश करने की कोशिश करते हैं, उसे ग्लैमराइज करने की कोशिश करते हैं ।

पंकज झा के आरोपों पर पंकज त्रिपाठी ने दिया जवाब

Latest Videos

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने पंकज झा के कॉमेन्ट पर रिएक्ट किया है। गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर ने साफ किया है कि वे ऐसा कुछ नहीं करते हैं। जो सच है बस वही अपने इंटरव्यू में बताते हैं।

स्ट्रगल को नही की भुनाने की कोशिश :  पंकज त्रिपाठी 

पंकज त्रिपाठी ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ऐसे बयानों पर रिएक्ट करना पसंद नहीं है, "मैंने कभी भी अपने स्ट्रगल को romanticised नहीं किया। हां, ये जरुर बताया है कि जब मैं काम की तलाश में था तो मेरी पत्नी कमाती थी । मैंने कभी नहीं कहा कि मैं अपनी कमर पर गमछा बांधूंगा और अंधेरी स्टेशन के बाहर सोऊंगा। जब हम मुंबई आए तो मेरी लाइफ अच्छी खासी खुशहाल थी, मैंने कभी भी इसे ग्लैमराइज करने या सैम्पैथी पाने की कोशिश नहीं की।''

पंकज त्रिपाठी ने अपनी बात में ये भी जोड़ा कि कोई भी एक्टर उसे अकेले ही अपनी जर्नी पूरी करनी होती है। अपनी लड़ाई हम खुद ही लड़ते हैं। जब आप इन स्टोरी को पढ़ेंगे या सुनेंगे तो कुछ लोग इंस्पायर हो सकते हैं। और यदि वे ऐसा नहीं भी करते, तो भी यह कोई इश्यु नहीं है। किसी को भी अपनी लाइफ अपनी मर्जी से जीना चाहिए ।

सुल्तान का रोल पंकज झा को हुआ था ऑफर

वेब सीरीज पंचायत में विधायक जी का किरदार निभाने वाले पंकज झा को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान का रोल ऑफर हुआ था । वे इस दौरान मुंबई में नहीं थे, वहीं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनका इंतज़ार ना करते हुए ये रोल पंकत्र त्रिपाठी को दे दिया था। पंकज झा के मन में ये कसक हमेशा से रही है। वे कई मौकों पर अपना दर्द बयां भी कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने पंकज त्रिपाठी पर स्ट्रगल को ग्लैमराइज करने का भी आरोप लगाया था। जिसका जवाब पंकज त्रिपाठी ने दिया है ।

ये भी पढ़ें -

स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार TV एक्ट्रेस हिना खान, बोलीं- दुआ करें सभी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना