शादी के 6 साल बाद प्रिंस-युविका बनने जा रहे पेरेंट्स, एक्टर ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी

Published : Jun 26, 2024, 01:24 PM ISTUpdated : Jun 26, 2024, 02:21 PM IST
Prince Narula

सार

प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर घोषणा की की वो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में सभी सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टेलीविजन के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की की वो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। प्रिंस नरूला ने एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी रेड जीप के बगल में एक रेड खिलोने वाली जीप रखी हुई थी। वहीं अलगली तस्वीर में वो इस कार के पास खड़े थे।

प्रिंस नरूला ने ऐसे जाहिर की अपनी खुशी

प्रिंस नरूला ने इन फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘सभी लोगों को हैलो। मैं इस समय अपनी फीलिंग्स जाहिर नहीं कर पा रहा हूं, क्योंकि हम बहुत खुश भी हैं और साथ ही नर्वस भी हैं, भगवान के शुक्रगुजार भी हैं और पेरेंट्स के लिए सुपर एक्साइटेड भी हैं। क्योंकि प्रिविका बेबी आने वाला है। बहुत जल्दी अब सब उसके लिए हो जाएगा युविका तुम दूसरे नंबर पर आओगी। मेरे मम्मी पापा के लिए मैं दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा, क्योंकि हमारी लाइफ का जो सेंटर होने वाला है, वो आने वाला है। मैं इतना खुश हूं कि जिसके लिए मैंने इतनी मेहनत की है जब भी मैं बाप बनूंगा, उसके लिए सब होना चाहिए, जैसे सब पेरेंट्स सोचते हैं, मेरे भी वो सपने थे, जैसे हमारे मां-बाप ने हमें पाला और अच्छा इंसान बनाया है।’

 

प्रिंस नरूला ने आगे लिखा, 'हम भी अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगें। वो फर्स्ट डे से लेकर अभी तक के जर्नी जब हमें पता चला था कि हम प्रेग्नेंट हैं बहुत ही एक्साइटमेंट वाले अलग-अलग इमोशन्स वाले पल-पल को जीने वाले स्कैन को देख के रोने वाले और घर आकर उसके बारे में बात कर-करके हंसने खुश होने वाला रहा है। भगवान का शुक्राना, जिसने हर खुशी दी है हमें, थैंक्स बेबी मुझे जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए अब इस गिफ्ट के साथ मैं और हमारे पेरेंट्स दोबारा जीएंगे। मैं अब इंतजार नहीं कर सकता जब दादा-दादी, नाना-नानी इसको बड़ा करेंगे कैसे उन्होंने हमें बड़ा किया बेबी तुम उस अंग्रेजी सीखाना मैं उसे पंजाबी और हिंदी सिखाउंगा। लव यू। थोड़े दिन बाद तुम मेरी नंबर 2 हो जाओगी।'

वहीं प्रिंस के इस पोस्ट को देखने के बाद गौहर खान, नेहा धूपिया, अनीता हसनंदानी और प्रियांक शर्मा सहित कई सेलेब्स ने इस पर रिएक्ट करके कपल को बधाई दी है। आपको बता दें प्रिंस और युविका बिग बॉस 9 और नच बलिए 9 जैसे रियलिटी शोज में एक साथ नजर आ चुके हैं।

और पढ़ें..

कब आएगा 38 भाषाओं में बनी इस धांसू फिल्म का टीजर, बॉलीवुड एक्टर बना जिसमें खूंखार विलेन

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?