'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान दीपिका सिंह का हुआ एक्सीडेंट, पीठ पर लगी गहरी चोट

'दीया और बाती' फेम 'संध्या बींदणी' यानी फेमस एक्ट्रेस दीपिका सिंह को शो 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है।

 

Anshika Shukla | Published : Jun 20, 2024 11:36 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका सिंह घायल हो गई है। उन्हें सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। दरअसल वो शो की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिससे उन्हें चोट लगई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दीपिका सिंह फिल्मसिटी में 'मंगल लक्ष्मी' का एक ड्रीम सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्हें चोट लग गई। इस सीक्वेंस में उन्हें दिखाया जा रहा था कि उन्हें सम्मानित किया जा रहा था। जब वो इस सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं, तो तेज हवा के कारण उनके पीछे रखा एक बड़ा और भारी प्लाईवुड बोर्ड उनकी पीठ पर गिर गया, जिससे वो घायल हो गईं।

दीपिका के पीठ में आई सूजन

ऐसे में वहां मौजूद सभी लोगों ने उनकी मदद की। फिर दर्द के बावजूद उन्होंने जरूरी सीन की शूटिंग जारी रखी, लेकिन पीठ में सूजन बढ़ने के कारण उन्हें शूटिंग बंद करनी पड़ीं। 'मंगल लक्ष्मी' के सेट के पास बच्चों का डांस शो फिल्माया जा रहा था, वहां से आइस पैक मंगवाया गया। इसका इस्तेमाल करने के बाद दीपिका ने जितने सीन शूट कर सकती थीं, उतने शूट किए। हालांकि, जब दर्द असहनीय हो गया तो दीपिका अपने घर चली गईं।

दीपिका को इससे पहले लगी थी आंख में चोट

इससे पहले, तेज गर्मी की वजह से दीपिका सिंह की आंख में खून का थक्का जम गया था। एक शूटिंग के दौरान, उन्हें अपनी आंख में जलन महसूस हुई, जिस पर उनके को-एक्टर ने ध्यान दिया। फिर दीपिका ने तुरंत डॉक्टर को दिखाया, लेकिन उन्होंने इसकी शूटिंग को बंद नहीं किया। उन्होंने ये भी बताया था कि चिलचिलाती गर्मी के कारण उनकी आंखों में जलन भी हो रही थी।

और पढ़ें..

प्रेग्नेंट दीपिका को संभालने लपके प्रभास तो अमिताभ बच्चन कर बैठे ऐसी हरकत, WATCH VIDEO

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा