Sonakshi Sinha दिखीं घबराई हुई ! शादी के बाद इस तारीख को रिलीज़ हो रही Kakuda

सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख-स्टारर काकुडा को स्ट्रीमिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस मूवी का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिनकी हॉरर कॉमेडी मुंज्या सिनेमाघरों में जमकर चल रही है

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sonakshi Sinha, Riteish Deshmukh starrer Kakuda Will stream on ZEE5 । सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम स्टारर हॉरर कॉमेडी काकुडा का प्रीमियर 12 जुलाई को ZEE5 पर होगा। ओटीटी दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर ये इंफर्मेशन सेयर की है। इस मूवी का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिनकी हॉरर कॉमेडी मुंज्या थिएटर में लोगों की रूह कंपा रही है।

शादी की तैयारियो में जुटी सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल 23 जून को कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं। इसके  बाद ये कपल करीबियों के लिए रिसेप्शन भी देंगे। इसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शामिल हो सकते हैं। इस बीच सोनाक्षी की अपकमिंग मूवी काकुड़ा की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है ।  

Latest Videos

काकुड़ा में सस्पेंस और हॉरर का डबल डोज़

काकुड़़ा फिल्म की कहानी एक अजीबोगरीब अनुष्ठान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें प्रत्येक मंगलवार को शाम 7:15 बजे हर घर के छोटे दरवाजे को खोलने की परंपरा है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो काकुड़ा नाराज़ हो जाती है। इसका दंड़ घर के पुरुष को दिया जाता है। लेकिन ये क्या अनुष्ठान है, काकुड़ा किस बला का नाम है, बस पुरुषों को ही क्यों दंड दिया जाता है। गांव वालों को इस अभिशाप से कौन मुक्ति दिलाता है। इस सभी सवालों के जवाब देखने के लिए आपको 12 जुलाई तक का इंतजा़र करना होगा ।

 

 

सोनाक्षी- ज़हीर की शादी के बाद रिलीज़ हो रही काकुड़ा

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल 23 जून को शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में दोनों घर पर बैठकर ही इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं। बता दें की काकुड़ा 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी ।

 

ये भी पढ़ें -

Bigg Boss OTT : Salman Khan को रिप्लेस करने पर अनिल कपूर हुए ट्रोल, दिया करारा जवाब

Krishna Abhishek ही नहीं Govinda का ये भांजा भी है स्टार, रोमांटिक सॉन्ग ‘हुई आशिकी’ हुआ रिलीज

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...