Sonakshi Sinha दिखीं घबराई हुई ! शादी के बाद इस तारीख को रिलीज़ हो रही Kakuda

Published : Jun 21, 2024, 07:01 PM ISTUpdated : Jun 21, 2024, 07:34 PM IST
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Weddind

सार

सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख-स्टारर काकुडा को स्ट्रीमिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस मूवी का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिनकी हॉरर कॉमेडी मुंज्या सिनेमाघरों में जमकर चल रही है 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sonakshi Sinha, Riteish Deshmukh starrer Kakuda Will stream on ZEE5 । सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम स्टारर हॉरर कॉमेडी काकुडा का प्रीमियर 12 जुलाई को ZEE5 पर होगा। ओटीटी दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर ये इंफर्मेशन सेयर की है। इस मूवी का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिनकी हॉरर कॉमेडी मुंज्या थिएटर में लोगों की रूह कंपा रही है।

शादी की तैयारियो में जुटी सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल 23 जून को कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं। इसके  बाद ये कपल करीबियों के लिए रिसेप्शन भी देंगे। इसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शामिल हो सकते हैं। इस बीच सोनाक्षी की अपकमिंग मूवी काकुड़ा की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है ।  

काकुड़ा में सस्पेंस और हॉरर का डबल डोज़

काकुड़़ा फिल्म की कहानी एक अजीबोगरीब अनुष्ठान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें प्रत्येक मंगलवार को शाम 7:15 बजे हर घर के छोटे दरवाजे को खोलने की परंपरा है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो काकुड़ा नाराज़ हो जाती है। इसका दंड़ घर के पुरुष को दिया जाता है। लेकिन ये क्या अनुष्ठान है, काकुड़ा किस बला का नाम है, बस पुरुषों को ही क्यों दंड दिया जाता है। गांव वालों को इस अभिशाप से कौन मुक्ति दिलाता है। इस सभी सवालों के जवाब देखने के लिए आपको 12 जुलाई तक का इंतजा़र करना होगा ।

 

 

सोनाक्षी- ज़हीर की शादी के बाद रिलीज़ हो रही काकुड़ा

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल 23 जून को शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में दोनों घर पर बैठकर ही इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं। बता दें की काकुड़ा 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी ।

 

ये भी पढ़ें -

Bigg Boss OTT : Salman Khan को रिप्लेस करने पर अनिल कपूर हुए ट्रोल, दिया करारा जवाब

Krishna Abhishek ही नहीं Govinda का ये भांजा भी है स्टार, रोमांटिक सॉन्ग ‘हुई आशिकी’ हुआ रिलीज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?