Karwa Chauth 2025 पर पति रॉकी जायसवाल ने छुए हिना खान के पैर, देखें सेलिब्रेशन की 10 PHOTO

Published : Oct 11, 2025, 11:45 AM IST

Hina Khan Karwa Chauth: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इस साल शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया। उन्होंने पति रॉकी जायसवाल के लिए उपवास रखा और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। रॉकी ने इस मौके पर हिना के पैर छुए। देखें सेलिब्रेशन की 10 PHOTO…

PREV
110

रॉकी जायसवाल ने हिना खान और अपने करवा चौथे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने इमोशनल मैसेज भी लिखा है।

यह भी पढ़ें : Hina Khan को काम की तलाश, बोलीं- मैं सबकुछ करने को तैयार हूं, प्लीज कॉल करें

210

हिना खान के पति रॉकी जायसवाल ने उनके साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "जैसे शिव-शक्ति के मिलन से ब्रह्मांड अस्तित्व में आया, मेरा ब्रह्मांड, मेरी जिंदगी उसी लम्हा दिव्य हो गई, जब उसने मुझे मेरे अस्तित्व के साथ स्वीकार करने का फैसला लिया और मुझे और बेहतर बना दिया।"

310

रॉकी ने आगे लिखा है, "वह देवी है, जिसने अपनी मौजूदगी, अपनी गर्मजोशी और अपने असीम प्यार से मेरे अस्तित्व को सुशोभित कर दिया।"

410

बकौल रॉकी, "मैं हमेशा उसके चरणों में शांति का अनुभव करता हूं। उसकी दिव्या ऊर्जा मेरी आत्मा को रोशन करती है। देवि, तव प्रेम्णः कृतज्ञोऽस्मि। हैप्पी करवा चौथ माय लव।"

510

हिना खान ने भी अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की हैं और रॉकी के प्रति अपना प्यार उजागर किया है। हिना ने लिखा है, “धन्य हैं। जब सच्चा प्यार सच्चे दिनों को पाता है तो बंधन सीमाओं से आगे बढ़ जाता है।”

610

बकौल हिना, "हमारी दुनिया एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमती है और हर उत्सव, हर त्यौहार, हर ख़ुशी में हमारा प्यार और गहरा होता जाता है।हम बस एक-दूसरे की बांहों में ख़ुशी से रहना चाहते हैं और जिंदगी में मिलने वाले हर मौके का मजा लेना चाहते हैं, जिसे हम साथ कहते हैं।"

710

हिना खान ने अंत में लिखा है, "हैप्पी करवा चौथ सभी को। आई लव यू रॉकी।" इसके साथ उन्होंने यह भी बताया है कि सेलिब्रेशन के दौरान उन्होंने जो चुन्नी पहनी, वह उन्हें उनकी ननद नीलम सिंह ने तोहफे में दी है।"

810

हिना खान करवा चौथे सेलिब्रेशन के दौरान लाल रंग के खूबसूरत सूट में नज़र आईं तो वहीं रॉकी को एम्ब्रायडरी किए हुए शानदार कुर्ता पायजामा में देखा गया।

910

हिना खान और रॉकी जायसवाल की तस्वीरें देख उनके फैन्स उन पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी जोड़ी के हमेशा सलामत रहने की दुआ मांग रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "माशाअल्लाह, आपको जोड़ी ऐसे ही सलामत रहे।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मेड फॉर ईच-अदर।"

1010

हिना खान और रॉकी जायसवाल की मुलाक़ात सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' के सेट पर हुई थी। 13 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर 4 जून 2025 को शादी के बंधन में बंध गए।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories