इन 5 सेलेब्स के लिए करवाचौथ होगा खास, जानिए कौन सी एक्ट्रेस पहली बार सेलिब्रेट करेगी यह त्यौहार

Published : Oct 09, 2025, 05:27 PM IST

Karwa Chauth 2025: 10 अक्टूबर को देशभर में करवाचौथ सेलिब्रेट किया जाएगा। यह त्यौहार इस साल कई बॉलीवुड जोड़ियों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि यह उनका पहला करवाचौथ होगा। ऐसे में आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो पहली बार इसे सेलिब्रेट करेंगे

PREV
15
अविका गौर-मिलिंद चंदवानी

टीवी एक्ट्रेस अविका गौर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अविका ने हाल ही में 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की है। शादी के बाद यह उनका पहला करवाचौथ होगा।

25
प्राजक्ता कोली-वृशांक खनाल

इस साल प्राजक्ता कोली भी अपना पहला करवाचौथ मनाएंगी। फरवरी 2025 में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल से शादी की थी।

35
हिना खान-रॉकी जायसवाल

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस 4 जून 2025 को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ सात फेरे लिए थे। ऐसे में हिना इस साल अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगी।

45
प्रतीक बब्बर-प्रिया बनर्जी​​

प्रतीक बब्बर ने एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से 14 फरवरी, 2025 को शादी की थी। ऐसे में यह उनका पहला करवा चौथ था।

55
अरमान मलिक-आशना श्रॉफ

फेमस सिंगर अरमान मलिक 2 जनवरी 2025 में आशना श्रॉफ संग शादी के बंधन में बंधे थे। ऐसे में यह करवाचौथ उनका पहला करवाचौथ रहेगा।

Read more Photos on

Recommended Stories