कैसी बहू हैं हिना खान? सास ने नेशनल टीवी पर कहा- संस्कारी नहीं है

Published : Sep 01, 2025, 12:33 PM IST
Hina Khan Mother In Law

सार

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के अपने प्रतिष्ठित किरदार के लिए मशहूर हिना खान पति रॉकी जायसवाल के साथ रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नज़र आ रही हैं। रॉकी की मां ने शो में खुलासा किया कि हिना YRKKH की 'संस्कारी बहू' से बिल्कुल अलग हैं।

टीवी एक्ट्रेस हिना खान पति रॉकी जायसवाल के साथ इन दिनों रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं। वे एक्ट्रेस बहुत अच्छी हैं और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उन्होंने संस्कारी बहू अक्षरा का रोल निभाया था। लेकिन असल जिंदगी में वे संस्कारी बहू नहीं हैं। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी सास और रॉकी जायसवाल की मां ने 'पति पत्नी और पंगा' में ही कहा है। दरअसल, हाल ही में शो के स्पेशल सेगमेंट के दौरान रॉकी की मां को शो पर बुलाया गया था। जहां उन्होंने हिना को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया।

हिना खान की सास को लगता है उनसे डर

शो के दौरान रॉकी ने खुलासा किया कि उनकी मां को उनसे ज्यादा डर हिना से लगता है। इस पर रॉकी की मां ने हंसते हुए कहा, "मैं कुछ कहना चाहती हूं। मुझे इसके (हिना) बारे में यह एक चीज़ पसंद नहीं। मैं हर दिन अलग-अलग डिश पकाती हूं और उसे मसालों का पता भी नहीं है या उसकी डिक्शनरी में किचन ही नहीं है। फिर भी खाने में कमियां निकालती है। नखरे बहुत हैं। पर सास हूं। घर पर इससे कौन पंगा लेगा।"

रॉकी जायसवाल की मां ने बताया कैसी बहू हैं हिना खान?

रॉकी की मां ने शो पर आगे कहा, "'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जब चल रहा था तो ये जो एक्टिग करती थी, जो भी इसका रोल था। इसको रोज़ देखती और मेरे दिल से ऐसे होता था कि ईश्वर मुझे बस ऐसी ही बहू दे दो। बहू तो वैसी मिल गई, लेकिन संस्कारी नहीं है।" 

 

 

हिना की सास की बात सुन ना सिर्फ वे, बल्कि उनके पति रॉकी जायसवाल, अन्य कंटेस्टेंट्स, शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी समेत सभी लोग हंस पड़े। बाद में मुनव्वर ने सफाई दी कि वे (रॉकी की मां) यह कहना चाहती हैं कि हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता' के किरदार अक्षरा जितनी संस्कारी नहीं हैं। अंत में हिना की सास ने यह कहकर माहौल को इमोशनल कर दिया कि "लेकिन ये (हिना) हमारी जान है।"

हिना खान ने कब की रॉकी जायसवाल से शादी?

हिना खान ने 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में अक्षरा के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई थी। इसी शो के सेट पर रॉकी और उनकी पहली मुलाक़ात हुई थी, जो दोस्ती के रास्ते होते हुए प्यार में बदल गई। 2017 में कपल ने अपना रिश्ता सार्वजानिक किया था। जून 2025 में उनकी शादी हो गई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी