
Who got nominated in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के 8वें एपिसोड में होस्ट सलमान खान ( Salman Khan ) ने सभी कंटस्टेंट के साथ खुलकर बात की। शो में पहले हफ्ते में 9 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया था। आज इसमें से एक को बाहर जाना तय था। हालांकि अब यहां आए एक हफ्ता ही हुआ है, इसलिए इतने जल्दी बाहर जाने के बारे में सोचकर कई सेलेब्रिटी टेंशन में भी थे। इससे पहले सलमान ने तान्या, नगमा और आवेज को अलर्ट भी किया था।
सलमान ने कंटस्टेंट से अपना लीडर और फॉलोअर चुनने के लिए भी कहा था। इससे पहले कुनिका को कैप्टन पद से तत्काल हटा दिया गया था। कई फैमिली मेंबर ने उन्हें हटाने की डिमांड की थी। इसके बाद नया लीडर चुनने के लिए कहा गया था। परिवार वालों ने जीशान, बशीर, तान्या को लीडर के रुप में शॉर्ट लिस्ट किया गया, वहीं नीलम को फॉलोअर टैग मिला। इसके बाद तो नीलम गिरी को रोना आ गया । वे घरवालों के इस विहेब से हर्ट हो गईं थीं।
बिग बॉस 19 के 8वें एपिसोड में किसी एक कंटस्टेंट को घर से बाहर जाना था। इसके लिए 9 प्रतियोगियों को नॉमिनेट किया गया था। इसमें से सभी के दिलों में धुकी-धुकी मची हुई थी। एपिसोड में सभी के चेहरे पर टेंशन साफ दिखाई दे रही थी। वहीं सलमान खान ने सभी से खुलकर बात की। इस बीच उन्होंने नगमा और आवेज को अलर्ट करते हुए कहा कि उन्हें देखकर तो लग रहा है कि वे खेलने नहीं टाइम पास करने आए हैं। सुपरस्टार ने तान्या मित्तल से पूछा कि अगर तुम अपनी इलेक्शन पार्टी बनाओगी, तो उसका क्या नाम रखोगी? वहीं तान्या ने सलमान को अपने फेवरेट आउटफिट के बारे में बताते हुए साड़ी को अपना फेवरेट बताया है। आखिरकार अंत में सलमान खान ने ऐलान किया कि इस हफ्ते किसी को एलमिनेट नहीं किया जाएगा। इसके बाद घरवालों ने राहत की सांस ली।