Bigg Boss 19: कौन गया घर से बाहर? पहले हफ्ते 9 कंटेस्टेंट हए थे नॉमिनेट

Published : Aug 31, 2025, 11:00 PM ISTUpdated : Aug 31, 2025, 11:18 PM IST
Bigg Boss 19 Promo

सार

Bigg Boss 19 एपिसोड 8 में सलमान खान ने घरवालों से सवाल-जवाब किया, 9 नॉमिनेट हुए लेकिन कोई निकला नहीं। नीलम गिरी भावुक हुईं, लीडर-फॉलोअर चुने गए।

Who got nominated in Bigg Boss 19:  बिग बॉस 19 के 8वें एपिसोड में होस्ट सलमान खान ( Salman Khan )  ने सभी कंटस्टेंट के साथ खुलकर बात की। शो में पहले हफ्ते में 9 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया था। आज इसमें से एक को बाहर जाना तय था। हालांकि अब यहां आए एक हफ्ता ही हुआ है, इसलिए इतने जल्दी बाहर जाने के बारे में सोचकर कई सेलेब्रिटी टेंशन में भी थे। इससे पहले सलमान ने तान्या, नगमा और आवेज को अलर्ट भी किया था।

आखिर किस बात पर रो पड़ी नीलम गिरी

सलमान ने कंटस्टेंट से अपना लीडर और फॉलोअर चुनने के लिए भी कहा था। इससे पहले कुनिका को कैप्टन पद से तत्काल हटा दिया गया था। कई फैमिली मेंबर ने उन्हें हटाने की डिमांड की थी। इसके बाद नया लीडर चुनने के लिए कहा गया था। परिवार वालों ने जीशान, बशीर, तान्या को लीडर के रुप में शॉर्ट लिस्ट किया गया, वहीं नीलम को फॉलोअर टैग मिला। इसके बाद तो नीलम गिरी को रोना आ गया । वे घरवालों के इस विहेब से हर्ट हो गईं थीं।

नॉमिनेट हुए 9 कंटस्टेंट में से कौन हुआ बाहर 

बिग बॉस 19 के 8वें एपिसोड में किसी एक कंटस्टेंट को घर से बाहर जाना था। इसके लिए 9 प्रतियोगियों को नॉमिनेट किया गया था। इसमें से सभी के दिलों में धुकी-धुकी मची हुई थी। एपिसोड में सभी के चेहरे पर टेंशन साफ दिखाई दे रही थी। वहीं सलमान खान ने सभी से खुलकर बात की। इस बीच उन्होंने नगमा और आवेज को अलर्ट करते हुए कहा कि उन्हें देखकर तो लग रहा है कि वे खेलने नहीं टाइम पास करने आए हैं। सुपरस्टार ने तान्या मित्तल से पूछा कि अगर तुम अपनी इलेक्शन पार्टी बनाओगी, तो उसका क्या नाम रखोगी? वहीं तान्या ने सलमान को अपने फेवरेट आउटफिट के बारे में बताते हुए साड़ी को अपना फेवरेट बताया है। आखिरकार  अंत में सलमान खान ने ऐलान किया कि इस हफ्ते किसी को एलमिनेट नहीं किया जाएगा। इसके बाद घरवालों ने राहत की सांस ली।  

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई